लखनऊ। CM योगी आज महाकुंभ के कामों का निरीक्षण करने के लिए प्रयागराज आ रहे हैं। दिसंबर में 25 दिन के भीतर सीएम योगी का यह 5वां दौरा है। सीएम योगी दोपहर 12 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे और लगभग 4 घंटे यहां रहेंगे। योगी नैनी में बने बायो CNG प्लांट का जायजा लेंगे। संगम नोज घाट, संगम ऐरावत घाट के साथ ही गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का भी निरीक्षण करने के लिए पहुंचेंगे।
हर गाड़ी को चेक किया जाएगा
सीएम योगी लगभग 4 घंटे तक प्रयागराज में मौजूद रहेंगे। इस दौरान ICCC सभागार में परियोजनाओं और सुरक्षा से संबंधित सभी विभागों के अफसरों के साथ समीक्षा बैठक भी करने के लिए जाएंगे। सीएम योगी की सुरक्षा को लेकर पूरी रात शहर और महाकुंभ क्षेत्र को सुरक्षा जवानों ने छावनी में परिवर्तित कर दिया। मेला क्षेत्र में सुरक्षा के लिहाज से बैरिकेडिंग कर दी गई है, ताकि हर गाड़ियों को चेकिंग की जा सके। मेला क्षेत्र में एंट्री के सभी गेट पर पुलिस, PAC और पैरामिलिट्री के जवानों की ड्यूटी लगाई है।
कार्यक्रम को सफल बनाने का लक्ष्य
मेला में जाने वालों का आईकार्ड भी चेक किया जाएगा। कारों के पेपर और दस्तावेजों की भी चेकिंग की जाएगी। रात में वह मेला क्षेत्र में क्यों जा रहे, इसे लेकर सवाल किए जाएंगे। साथ ही शहर से मेला जाने वाले मार्ग को पुलिस ने बंद कर दिया है। सभी जगहों पर बैरिकेडिंग कर जांच की जाती है। सीएम योगी मेला क्षेत्र के कामों का निरीक्षण करेंगे। ऐसे में साजिश की आशंका को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम को सख्त कर दिया गया है। 7 दिसंबर को BJP नेताओं के साथ बैठक की गई। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए लक्ष्य निश्चित किए गए।
हेलीपैड से वापस लखनऊ जाएंगे
योगी आज दोपहर लगभग 12 बजे DPS नैनी के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। जहां से वो सीधा नैनी बायो CNG प्लांट के निरीक्षण के लिए जाएंगे। जहां से योगी संगम ऐरावत घाट और संगम नोज घाट का भी जायजा लेंगे। इसके बाद योगी प्रयागराज मेला प्राधिकरण में बने ICCC सभागार पहुंचेंगे। यहां से 1.20 बजे से 2.20 बजे तक महाकुंभ के कार्यों की समीक्षा करेंगे। इसके बाद शाम लगभग 4 बजे योगी गंगा सेतु के समानांतर बने स्टील ब्रिज का भ्रमण करेंगे। फिर पुलिस लाइन हेलीपैड से वापस लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।