लखनऊ। हरदोई जेल में बंद कुख्यात माफिया खान मुबारक की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उसे निमोनिया हुआ था, जिस वजह से कई दिनों से उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था। इलाज के दौरान ही माफिया की मौत हो गई।
रन आउट करने पर की थी अंपायर की हत्या
अंबेडकरनगर का रहने वाला माफिया खान मुबारक कई शूटआउट में शामिल था। बता दें कि गैंगस्टर खान मुबारक का नाम यूपी के बड़े माफियाओं में शामिल है। उसके ऊपर 20 से ज्यादा मुक़दमा दर्ज था। खान मुबारक मुंबई के काला घोड़ा शूटआउट का आरोपी था। वह अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के लिए काम करता था। उसने रन आउट देने पर अंपायर की हत्या कर दी थी।
आतंक का पर्याय था खान मुबारक
मालूम हो कि गैंगस्टर खान मुबारक लंबे समय से हरदोई जेल में बंद में था। राज्य में वह आतंक का पर्याय बन चुका था। हत्या, लूट और अपहरण के माध्यम से खान मुबारक ने करोड़ों की संपत्ति जुटा ली थी। उसका खौफ इतना था कि उसके विरुद्ध लोग गवाही तक नहीं देने आते थे।