लखनऊ। बीते दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक स्कूल को बम (Lucknow School Bomb Threat) से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसे लेकर यूपी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है किया है। जिसमें पुलिस ने बताया है कि स्कूल को धमकी भरे मेल किसने भेजे थे? दरअसल, डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह ने इस […]
लखनऊ। बीते दिनों उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक स्कूल को बम (Lucknow School Bomb Threat) से उड़ाने की धमकी मिली थी। जिसे लेकर यूपी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है किया है। जिसमें पुलिस ने बताया है कि स्कूल को धमकी भरे मेल किसने भेजे थे? दरअसल, डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह ने इस बात का खुलासा किया है कि नाबालिक बच्चों ने स्कूल की आईडी पर मेल भेजा था।
पुलिस ने बताया कि नाबालिक बच्चों ने स्कूल की आईडी पर मेल भेजा था। जिसमें बिरला ओपन माइंड स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ान की धमकी दी गई थी। वहीं सूचना मिलने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसके बाद लखनऊ पुलिस, सर्विलेंस टीम के साथ एटीएस भी मामले की जांच कर रही थी।
वहीं इस मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी प्रबल प्रताप सिंह ने बताया कि नाबालिग बच्चों ने नादानी में स्कूल की ईमेल आईडी पर मेल (Lucknow School Bomb Threat) भेजा था। इन बच्चों की दोस्ती गेमिंग साइट पर हुई थी। फिलहाल बच्चों की भूमिका किसी भी तरह से संदिग्ध नही पाई गई है।
जानकारी दे दें कि लखनऊ के बिरला ओपन माइंड स्कूल को 1 मई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। दरअसल, कुछ बच्चों ने ये धमकी मेल के जरिए दी थी। जिसके बाद स्कूल प्रशासन की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया था। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि नाबालिग बच्चों ने नादानी में स्कूल की ईमेल आईडी पर मेल भेजा था।
वहीं लखनऊ के थाना पीजीआई वृंदावन में एमिटी नेशनल स्कूल को एक मई को धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ था। जिसके जरिए स्कूल में बम की सूचना दी गई थी, जिसमें स्कूल प्रशासन के साथ मिलकर पुलिस ने स्कूल को चेक कराया था और अब डीसीपी ने इस धमकी को लेकर खुलासा किया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि कुछ नाबालिक बच्चों ने स्कूल की आईडी पर धमकी भरा मेल भेजा था।