Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lucknow News : समाजवादी पार्टी ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मैनपुरी के डीएम, एसपी समेत कई अधकारियों को हटाने की मांग की

Lucknow News : समाजवादी पार्टी ने निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मैनपुरी के डीएम, एसपी समेत कई अधकारियों को हटाने की मांग की

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए डीएम, एसपी समेत कई अफसरों को हटाने की चुनाव आयोग से मांग की है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सोमवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव की दृष्टि से मैनपुरी […]

Advertisement
  • March 19, 2024 5:15 am IST, Updated 12 months ago

लखनऊ। समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए डीएम, एसपी समेत कई अफसरों को हटाने की चुनाव आयोग से मांग की है। पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सोमवार को प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं निर्भीक चुनाव की दृष्टि से मैनपुरी के डीएम अविनाश कृष्ण, एसडीएम संध्या शर्मा, एडीएम रामजी मिश्रा, सीओ करहल संतोष कुमार, एसपी विनोद कुमार, इंस्पेक्टर करहल ललित भाटी, एसएसआई थाना किशनी मैनपुरी अंकित कुमार को तत्काल जिले से बाहर स्थानांतरित करने की मांग की है।

सपा ने अधिकारियों को बताया बीजेपी का एजेंट

बता दें कि मैनपुरी से डिंपल यादव सपा की प्रत्याशी हैं। सपा ने मैनपुरी में तैनात इन अधिकारियों पर भाजपा एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करने गए प्रतिनिधिमंडल में केके श्रीवास्तव, डॉ. हरिश्चंद्र सिंह और राधेश्याम सिंह ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने अपने ज्ञापन में बीजेपी नेताओं के इशारे पर मैनपुरी में अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार प्रथम की नियुक्ति पर भी आपत्ति की है और उनके तत्काल स्थानांतरण की मांग की है। उन्होंने आयोग को बताया कि मैनपुरी में हमेशा एक ही अपर पुलिस अधीक्षक की तैनाती रही है, हालांकि इस बार लोकसभा चुनाव प्रभावित करने की नीयत से अतिरिक्त अपर पुलिस अधीक्षक की नियुक्ति की गई है।

अखिलेश यादव बोले-

सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार के दस वर्षों में जनता बेरोजगारी,महंगाई, भ्रष्टाचार से त्रस्त रही है। भाजपा ने देश में संगठित रूप से नए तरीके के भ्रष्टाचार का रास्ता बनाया। सरकारी एजेंसियों का प्रयोग विपक्षी दलों को बदनाम करने और भाजपा को मजबूत करने के लिए किया। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने लोकतंत्र को कमजोर किया। नौजवानों, किसानों और व्यापारियों का शोषण किया। इलेक्टोरल बॉन्ड के नाम पर देश भर में वसूली की। भाजपा भ्रष्टाचार के नए तरीके से खुद मालामाल होती रही। चुनावों में धन-बल का दुरुपयोग किया, वहीं दूसरी तरफ देश का नौजवान व किसान बेरोजगारी और गरीबी से तंग आकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने वादा करने के बाद किसानों को उनकी फसलों की एमएसपी का कानूनी अधिकार नहीं दिया। विभागों में लाखों पद खाली होने के बावजूद नौकरियों में भर्ती नहीं की। अखिलेश ने कहा कि बीजेपी सत्ता से हटेगी, तभी नौजवानों को नौकरी मिलेगी। तभी किसानों की मांग पूरी होगी और व्यापारियों को राहत मिलेगी।

मृतक शिक्षक के परिजनों को पांच करोड़ दे सरकार

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुजफ्फरनगर में मृतक शिक्षकों के परिवारीजनों को 5 करोड़ रुपये का मुआवजा दिए जाने की मांग की है। उन्होंने X के जरिये कहा कि BJP शासन का अहंकार धीरे-धीरे प्रशासन पर भी आने लगा है। पहले भी एक सिपाही ने लोगों की हत्या की थी और आज फिर फर्जी एनकाउंटर करवाने वाली भाजपा सरकार ने पुलिस व्यवस्था तक में कुछ लोगों को हिंसक बना दिया है।

गृह सचिव को हटाने के दिए गए निर्देश

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने ‘आदर्श’ चुनाव के लिए निष्पक्ष होकर 6 राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार, गुजरात, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिव को हटाने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही मिजोरम और हिमाचल प्रदेश में सामान्य प्रशासनिक विभाग के सचिव को भी हटा दिया गया है। चुनाव आयोग ने सभी राज्य सरकारों को एक बार फिर निर्देश दिया है कि वे चुनाव संबंधी कार्यों से जुड़े उन अधिकारियों का तबादला दूसरे जिले में कर दें, जो उसी जगह अपनी तैनाती के तीन साल पूरे कर चुके हैं या फिर अपने-अपने गृह जिलों में तैनात हैं.


Advertisement