लखनऊ: आज देशभर में दिवाली को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। सभी एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे हैं. लोग अपने घरों में देवी लक्ष्मी और गणेश की पूजा करके दिवाली का त्योहार मनाते हैं। त्योहारों पर भगवान को अच्छे-अच्छे पकवानों का भोग लगाया जाता है. लोग एक दूसरे से मिलकर दिवाली की शुभकामनाएं दे रहे हैं और त्योहार मना रहे हैं.
सीएम योगी ने दी बधाई
दिवाली पर यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी है. सीएम योगी ने लिखा कि ‘अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. कृपानिधान प्रभु श्री राम व माता जानकी सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें, यही कामना है.
भगवान राम 500 साल बाद लौटे हैं
सीएम योगी ने कहा-“आज दीपावली है, मैं आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं देना चाहता हूँ. त्रेता युग में भगवान राम के वनवास पूरा होने पर दीपावली मनाई गई थी, आज 1000 साल बाद भी यह त्यौहार बहुत श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. यह दिवाली इसलिए भी खास है क्योंकि भगवान राम 500 साल बाद लौटे हैं.
सीएम योगी ने आगे लिखा
उन्होंने आगे लिखा, “इस साल 22 जनवरी को राम मंदिर का अभिषेक हुआ. हर कोई जश्न मना रहा है, यह त्यौहार हमें जोड़ता है और हमारे जीवन से अंधकार को दूर करता है. मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूँ कि दिवाली पर सभी के जीवन में खुशहाली आए.”
मायावती ने दीं दिवाली की शुभकामनाएं
दूसरी तरफ बसपा प्रमुख मायावती ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दीं. मायावती ने लिखा, ‘हैप्पी दिवाली. दीपावली के अवसर पर सभी देशवासियों एवं उनके परिवारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। साथ ही लोगों को भाई दूज और छठ पूजा की शुभकामनाएं.
केशव प्रसाद मौर्य ने दी बधाई
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने दीपावली की शुभकामनाएं दी है. केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि, ‘शुभं करोति कल्याणमारोग्यं धनसम्पदा। शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपज्योतिर्नमोऽस्तुते॥ उस प्रकाश को नमन करें जो समृद्धि, शुभता, अच्छा स्वास्थ्य, धन की प्रचुरता और शत्रु बुद्धि का विनाश लाता है. प्रकाश पर्व दीपावली हमें अंधकार को समाप्त कर प्रकाश की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है.
प्रियंका गांधी ने दी सभी को शुभकामनाएं
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि, ‘घने अंधेरे के विरुद्ध दीये-भर प्रकाश की जीत का त्योहार; अन्याय, असत्य और अहंकार के ऊपर न्याय, सत्य और शील की विजय का त्योहार; रंगों, रौशनियों और ख़ुशियों का उत्सव. साफ-सफाई और पूजा-पाठ की बेला; एक मौसम को प्यार से विदा करके दूसरी ऋतु के स्वागत का महान पर्व – दीपावली आप सभी देशवासियों को बहुत-बहुत मुबारक.
अजय राय ने दी बधाई
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने देश वासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है. अजय राय ने लिखा कि ‘सभी देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं. यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख-शांति एवं समृद्धि लेकर आए.’