Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lok Sabha Speaker Election 2024: ओम बिरला V/S के. सुरेश, कौन बनेगा लोकसभा पद का नया स्पीकर

Lok Sabha Speaker Election 2024: ओम बिरला V/S के. सुरेश, कौन बनेगा लोकसभा पद का नया स्पीकर

लखनऊ। लोकसभा अध्यक्ष पद के चयन को लेकर सरकार और विपक्षी गठबंधन इंडिया के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। इस बीच 26 जून यानी आज स्पीकर पद के लिए सदन चुनाव होना है। बता दें कि बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले उन नए निर्वाचित सांसदों के नाम की […]

Advertisement
Lok Sabha Speaker Election 2024: Om Birla V/S K Suresh, who will become the new Speaker of the Lok Sabha post
  • June 26, 2024 6:10 am Asia/KolkataIST, Updated 10 months ago

लखनऊ। लोकसभा अध्यक्ष पद के चयन को लेकर सरकार और विपक्षी गठबंधन इंडिया के बीच सहमति नहीं बन पा रही है। इस बीच 26 जून यानी आज स्पीकर पद के लिए सदन चुनाव होना है। बता दें कि बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर सबसे पहले उन नए निर्वाचित सांसदों के नाम की घोषणा की जाएगी। जिन्होंने अब तक सासंद सदस्यता की शपथ नहीं ली है। इसके बाद पीएम नरेंद्र मोदी सदन में नए लोकसभा अध्यक्ष के तौर पर ओम बिरला के नाम का प्रस्ताव रखेंगे एवं सभी दलों से उन्हें बिना किसी विरोध के सर्वसम्मति से उन्हें चुनने का आग्रह करेंगे। ओम बिरला ने चुनाव से पहले घर में पूजा -पाठ की। परिजनों ने मुहं मीठा कराते हुए उन्हें चुनाव के लिए शुभकामनाएं दी।

पर्ची के माध्यम से कराया जाएगा चुनाव

सरकार के आग्रह को स्वीकार कर विपक्ष की ओर से लोकसभा पद के उम्मीदवार के तौर पर के. सुरेश का नाम दिया गया हैं। यदि लोकसभा स्पीकर पद के लिए उम्मीदवार के तौर पर के. सुरेश का नाम प्रस्तावित नहीं होता है तो ओम बिरला बिना किसी विरोध के लोकसभा अध्यक्ष चुन लिए जाएंगे। अगर विपक्ष की ओर से अपने प्रत्याक्षी का नाम प्रस्तावित किया जाएगा तो फिर सदन में चुनाव की प्रक्रिया के जरिए लोकसभा का स्पीकर चुना जाएगा। यह बताया जा रहा है कि अगर लोकसभा अध्यक्ष पद को लेकर मतदान होता है तो इस बात की ज्यादा संभावना है कि यह मतदान पर्ची से संपन्न कराया जाएगा। लोकसभा में शपथ ले चुके नवनिर्वाचित सासंद मतदाताओं के माध्यम से यह तय कर पाएंगे कि लोकसभा के नए स्पीकर कौन होगा।

ओम बिरला लोकसभा पद के लिए हुए रवाना

एनडीए के स्पीकर पद के उम्मीदवार ओम बिरला अपने घर से भगवान की पूजा-अर्चना करके लोकसभा के लिए रवाना हो गए हैं। आज स्पीकर पद का चुनाव होना है है। ओम बिरला का मुकाबला विपक्ष के उम्मीदवार के सुरेश के साथ होना है। आज लोकसभा स्पीकर के पद के लिए सदन में चुनाव होना है। यह चुनाव पर्ची द्वारा संपन्न कराना है। इस चुनाव में लोकसभा में शपथ ले चुके नवनिर्वाचित सासंदों द्वारा वोट डाला जाएगा। जिसके बाद चुनावों के परिणामों की घोषणा के बाद यह पता चलेगा की आखिर लोकसभा का नया स्पीकर कौन होगा।


Advertisement