Thursday, November 21, 2024

Lok Sabha Exit Poll 2024: NDA चुनाव जीता तो किस दिन नरेंद्र मोदी लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ?

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के चुनाव संपन्न हो चुके हैं और अब कल यानी 4 जून को परिणाम जारी किए जाएंगे। लेकिन इससे पहले जारी हुए एग्जिट पोल (Lok Sabha Exit Poll 2024) के नतीजे जारी हुए जिसके अनुसार एनडीए को प्रचंड बहुमत मिलते दिख रही है। इसे लेकर बीजेपी में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। जबकि विपक्ष एग्जिट पोल के नतीजे लेकर अलग दावा कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि इंडिया गठबंधन इस बार 295 सीटों पर जीत हासिल करने जा रही है।

वहीं आज सोमवार (3 जून) को काशी में ज्ञानवापी मामले से जुड़े वादी और अधिवक्ताओं द्वारा प्राचीन महामृत्युंजय मंदिर में रुद्राभिषेक और भगवान शंकर के भव्य पूजन का आयोजन किया जाएगा, जिसका प्रमुख उद्देश्य है कि NDA को 400 से अधिक सीटों पर जीत हासिल हो।

रुद्राभिषेक का आयोजन

जानकारी के मुताबिक, आज सोमवार को वाराणसी के प्राचीन महामृत्युंजय मंदिर में सुबह 7:30 बजे से रुद्राभिषेक का आयोजन हुआ है। इसमें प्रमुख तौर पर ज्ञानवापी मामले के वादी गण और अधिवक्ता शामिल हैं। रुद्राभिषेक के बाद बाबा का विधि विधान से पूजन किया जाएगा। इसका प्रमुख उद्देश्य है कि एनडीए को आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट पर जीत हासिल हो। वहीं आयोजकों ने यह भी स्पष्ट किया कि हमारा संकल्प है कि एनडीए को 400 से अधिक सीट पर जीत हासिल हो, जिसके बाद काशी के ज्ञानवापी, मथुरा और POK जैसे गंभीर विषयों का जल्द से जल्द समाधान हो सके।

एग्जिट पोल के नतीजे को लेकर बोली कांग्रेस

जबकि दूसरी तरफ एग्जिट पोल (Lok Sabha Exit Poll 2024) के नतीजे जारी होने के बाद वाराणसी से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने कहा, 4 जून को आने वाला परिणाम असली होगा। हमने जमीन पर जनता से बात की है। जनता बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार से पूरी तरह परेशान है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा भरोसा है की हमें जनता का आशीर्वाद मिलने जा रहा है और इंडिया गठबंधन के पक्ष में जनादेश होगा। वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि पार्टी ने पहले ही कहा था कि हम आगामी लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीट जीतने जा रहे हैं।

Latest news
Related news