लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के मद्देनजर सातवें यानी अंतिम चरण की वोटिंग 1 जून को होनी है। बता दें कि इसी चरण में पीएम मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी में भी वोटिंग होनी है। चुनाव से पहले कांग्रेस भी इस सीट पर अपना पूरा जोर लगा रही है। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने गठबंधन साथी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ कल यानी मंगलवार (28 मई) को वाराणसी में एक जनसभा करने वाले हैं। बता दें कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव की ये संयुक्त महासभा कल शाम 4 बजे मोहन सराय में होगी। इस सभा को परिवर्तन रैली नाम दिया गया है।
कांग्रेस उम्मीदवार ने दी जानकारी
दरअसल, वाराणसी लोकसभा सीट (Lok Sabha Elections) से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने जानकारी देते हुए बताया कि कल राहुल गांधी की ऐतिहासिक परिवर्तन जनसभा होने जा रही है। इसमें राहुल गांधी और अखिलेश यादव शाम 4 बजे मोहनसराय जहां मोदी सरकार ने किसानों पर लाठी चार्ज कराया वहीं रैली करेंगे। अजय राय ने कहा कि मैं समझता हूं कि पूरे देश, प्रदेश और खासकर बनारस के अंदर सांतवे चरण में परिवर्तन की लहर यहीं से उठेगी।
#WATCH उत्तर प्रदेश: वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय राय ने कहा, "कल राहुल गांधी की ऐतिहासिक परिवर्तन जनसभा होने जा रही है जिसमें राहुल गांधी और अखिलेश यादव शाम 4 बजे मोहनसराय जहां मोदी सरकार ने किसानों पर लाठी चार्ज कराया वहीं रैली करेंगे। मैं समझता हूं कि पूरे देश,… pic.twitter.com/A0FMMBOKkZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 27, 2024
राहुल और अखिलेश की रैली में मचा था बवाल
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कि रैली प्रयागराज में हुई थी। लेकिन जब राहुल और अखिलेश यहां रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे तो, दोनों नेताओं के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया और बैरिकेडिंग तोड़कर मंच के पास पहुंच गए। इससे वहां भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। यही वजह है कि राहुल और अखिलेश को रैली किए बिना ही वहां से वापस लौटना पड़ा। लेकिन वाराणसी में इसे लेकर सावधानी बरती जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ऐसी घटना फिर न हो इसके लिए कदम उठाए जा रहे हैं।