Friday, November 22, 2024

Lok Sabha Elections : यूपी में दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, सात लोकसभा सीटों पर करेंगे चुनावी सभा

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में तीसरे फेज में 10 लोकसभा सीटों सात मई को मतदान होगा। पिछले लोकसभा चुनाव में संभल और मैनपुरी सीटों पर समाजवादी पार्टी की जीत हुई जबकि आठ लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत हुई। हालांकि इस साल हो रहे लोकसभ चुनाव के लिए बीजेपी मिशन -80 का लक्ष्य साधने में लगी है। इस दौरान सभी पार्टी के स्टार प्रचारक अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस बीच आज और कल, दो दिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के 7 लोकसभा सीटों पर चुनावी प्रचार करने पहुंचने वाले हैं। PM मोदी दो दिनों तक चौथे व पांचवे फेज के प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे।

आज करेंगे गुरुद्वारा से खोया मंडी तक रोड शो

आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कानपुर और अकबरपुर लोकसभा सीट पर चुनावी सभाएं को संबोधित करेंगे। बता दें कि तीसरे चरण के प्रचार-प्रसार के बाद PM मोदी अब चौथे व पांचवे चरण के मतदान को लेकर सक्रिय हो गए हैं। फिलहाल दो दिनों तक प्रधानमंत्री लगातार यूपी में 7 लोकसभा सीटों पर चुनावी प्रचार करेंगे। आज वो सबसे पहले अकबरपुर लोकसभा क्षेत्र पहुंच कर, वहां के गुरुद्वारा में मत्था टेकेंगे, इसके बाद PM मोदी वहीं से खोया मंडी तिराहा कालपी रोड तक रोड शो करेंगे।

रविवार को पहुंचेंगे इटावा

बीजेपी के प्रदेश मुख्यालय की तरफ से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार यानी 5 मई को भी यूपी के चुनावी दौरे पर इटावा आएंगे। यहां पर वो भरथना विधानसभा क्षेत्र में कन्नौज, इटावा और मैनपुरी लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के पक्ष में जनता को संबोधित करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सीतापुर, धौरहरा और खीरी लोकसभा सीट के लिए हरगांव विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा करेंगे। यहां के बाद PM मोदी शाम को अयोध्या जाएंगे। प्रधानमंत्री वहां श्रीरामलाला का दर्शन करेंगे। इसके बाद सुग्रीव किला से लता मंगेशकर चौक तक रोड शो करेंगे।

Latest news
Related news