Friday, November 22, 2024

Lok Sabha Elections: यूपी में सीएम योगी की ताबड़तोड़ रैली, बोले सपा जिन माफियाओं के सामने नाक रगड़ती…

लखनऊ। इन दिनों लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने वाराणसी, मऊ, रॉबर्ट्सगंज, बलिया आदि में जनसभा को संबोधित किया। सभा के दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष पर जमकर हमला बोला। सीएम ने बिना मुख्तार अंसारी और अतीक अहमद का नाम लिए कहा कि समाजवादी पार्टी जिन माफियाओं के सामने नाक रगड़ती थी, उन माफियाओं को मिट्टी में मिलाकर हमने समूचे पूर्वांचल को भयमुक्त करने का काम किया है।

सपा-कांग्रेस पर जमकर बरसे योगी (Lok Sabha Elections)

सीएम योगी ने कहा कि कृष्णानंद राय के साथ ही श्याम शंकर राय, रमेश राय, रमेश पटेल, मुन्ना यादव सहित अन्य लोगों को बर्बरता के साथ मारा गया था। तब प्रदेश में सपा और केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी। सीएम योगी ने पूछा कि सपा और कांग्रेस को ये बताना चाहिए कि मुन्ना यादव, रमेश पटेल जिनकी मुख्तार जैसे माफिया ने हत्या की थी, क्या वो पिछड़ी जाति के नहीं थे?

 

इतना ही नहीं, सीएम ने कहा कि प्रयागराज में पूजा पाल के पति राजू पाल और जया पाल के पति उमेश पाल क्या पिछड़ी जाति के नहीं थे? अगर उनका संकल्प बीजेपी के जनप्रतिनिधियों को और गरीब के बेटों को मारने का था तो हमारा भी संकल्प है कि माफिया को मिट्टी में मिलाते रहेंगे।

प्रदेश में भारी पैमाने पर निवेश आ रहा- सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिन लोगों ने कृष्णानंद राय की हत्या पर कोई संवेदना व्यक्त नहीं की, बल्कि हत्यारों को संरक्षण दिया, वे लोग आज माफिया के मरने पर मातम मनाने आते हैं। हम माफिया को मिट्टी में मिला रहे हैं। उनकी संपत्ति पर गरीबों के लिए आवास बना रहे हैं। यूपी से माफिया का सफाया करने के बाद अब प्रदेश में भारी पैमाने पर निवेश आ रहा है। पूर्वांचल में बड़े स्तर पर निवेश हो रहा है, जिसके बाद यहां फैक्ट्रियां लगेंगी और नौजवानों को यहीं पर नौकरी भी मिलेगी।

सीएम योगी ने आगे समाजवादी पार्टी को रामद्रोही बताते हुए कहा कि राम भक्तों पर इन्होंने गोली चलाई थीं। अगर सपा या कांग्रेस की सरकार बनी तो ये एससी-एसटी, ओबीसी के आरक्षण को भी मुसलमानों को बांट देंगे। लेकिन हम धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे। आरक्षण पर डकैती डालने की छूट किसी को नहीं देंगे।

 

Latest news
Related news