लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए पहले और दूसरे फेज का मतदान संपन्न हो चुका है। राजनीतिक गलियारों में तीसरे फेज के मतदान को लेकर सरगर्मी तेज है। इस बीच आज गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह यूपी के बरेली, बदायूं और सीतापुर में जनसभा करेंगे। वहीं लखनऊ में संगठन की तैयारियों का जायजा लेंगे। सभा को संबोधित करते हुए गृहमंत्री आज जनता से बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में वोट देने की अपील करेंगे। बता दें कि तीसरे फेज में यूपी के 10 सीटों पर मतदान होना है। मतदान 7 मई को होगा।
इन लोकसभा क्षेत्रों में करेंगे सभा
आज गुरुवार को गृहमंत्री अमित शाह प्रदेश के बरेली, बदायूं और सीतापुर में जनसभा करने के बाद शाम को राजधानी लखनऊ पहुंचेंगे। लखनऊ एयरपोर्ट के पास स्थित एक होटल में वो प्रदेश में पांचवें फेज में होने वाले मतदान को लेकर संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। हालांकि प्रदेश के मुखिया भी आज मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में भव्य रोड शो करेंगे। मैनपुरी को सैफई परिवार का गढ़ माना जाता है। इसके साथ ही आज गृहमंत्री एटा व फिरोजाबाद में सभा को संबोधित करेंगे।
चुनावी सभा की तैयारियों की करेंगे समीक्षा
आज लखनऊ में गृहमंत्री पांचवें फेज के लोकसभा सीटों पर चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी करेंगे। इसमें अवध क्षेत्र की आठ लोकसभा सीटें शामिल हैं। इन सीटों में रायबरेली, अमेठी, लखनऊ, मोहनलालगंज, बाराबंकी, फैजाबाद, गोंडा और कैसरगंज शामिल हैं।