लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के मद्देनजर आज मंगलवार को उत्तर प्रदेश में 10 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण का मतदान जारी है। यहां सुबह सात बजे से वोटिंग शुरू है। बता दें कि तीसरे चरण के मतदान में 100 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं। ऐसे में आज मंगलवार को 10 लोकसभा सीटों में संभल, हाथरस (आरक्षित), आगरा (आरक्षित), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली सीटें पर वोटिंग जारी है। बता दें कि यूपी में सुबह 9 बजे तक हुए मतदान का प्रतिशत जारी हो गया है।
नौ बजे तक 16.64 फीसदी मतदान
यूपी में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) के तीसरे चरण में सुबह सात बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक 16.64 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिसमें सबसे ज्यादा वोटिंग फतेहपुर सीकरी में 14.00 प्रतिशत हुई है।
आगरा सीट पर 12.74 प्रतिशत मतदान
एटा सीट पर 13.16 प्रतिशत मतदान
आंवला सीट पर 11.42 प्रतिशत मतदान
फतेहपुर सीकरी सीट पर 14.00 प्रतिशत मतदान
फिरोजाबाद सीट पर 13.36 प्रतिशत मतदान
बदायूं सीट पर 12.89 प्रतिशत मतदान
बरेली सीट पर 11.59 प्रतिशत मतदान
मैनपुरी सीट पर 12.18 प्रतिशत मतदान
संभल सीट पर 14.71 प्रतिशत मतदान
हाथरस सीट पर 13.43 प्रतिशत मतदान
डिंपल यादव ने की अपील
मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा, आज लोकतंत्र के महापर्व पर देश- प्रदेश की तरक्की व खुशहाली के लिए मतदान करें। संविधान की रक्षा, कमज़ोरों को ताकत, महिलाओं को सुरक्षा व सम्मान, किसानों को सशक्त बनाने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।
दस सीटों पर वोटिंग जारी
वहीं यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव के लिए आज यूपी की 10 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में कुल 1,89,14,788 मतदाता हैं। जिसमें 1,01,44,345 पुरुष, 87,69,696 महिला और 747 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।