Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lok Sabha Election: रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे राहुल! अमेठी से इस कांग्रेस नेता का नाम आ रहा सामने

Lok Sabha Election: रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे राहुल! अमेठी से इस कांग्रेस नेता का नाम आ रहा सामने

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बीच यूपी में सियासी संग्राम जारी है। दरअसल गांधी परिवार का गढ़ रहे अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर कांग्रेस ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं सूत्रों के हवाले से ये बात सामने आई है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव […]

Advertisement
Lok Sabha Election: Rahul will contest elections from Rae Bareli! The name of this Congress leader is coming out from Amethi
  • May 2, 2024 7:12 am Asia/KolkataIST, Updated 12 months ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बीच यूपी में सियासी संग्राम जारी है। दरअसल गांधी परिवार का गढ़ रहे अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर कांग्रेस ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं। वहीं सूत्रों के हवाले से ये बात सामने आई है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं। जबकि अमेठी से कांग्रेस के केएल शर्मा को बीजेपी की उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को टक्कर दे सकते हैं। इन दोनों सीटों पर कांग्रेस आज गुरुवार (2 मई, 2024) को दोपहर में अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है।

कहां से चुनाव लड़ेंगी प्रियंका?

दरअसल, सूत्रों की मानें तो राहुल गांधी ने अपने फैसले पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और मां सोनिया गांधी के कहने पर पुनर्विचार किया है। जिससे ये साफ हो गया है कि प्रियंका गांधी रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ेंगी। हालांकि अभी तक राजनीतिक गलियारों में ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि प्रियंका गांधी को सोनिया गांधी के सक्रिय राजनीति से संन्यास लेने के बाद रायबरेली से कांग्रेस टिकट दे सकती है।

शुक्रवार तक होंगे नामांकन

गौरतलब है कि राहुल गांधी अमेठी से 2004 से 2019 तक सांसद रहे। उन्होंने 2019 का लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) अमेठी और केरल की वायनाड सीट से लड़ा, लेकिन वो अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए। वहीं इस बार भी राहुल गांधी वायनाड सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं। दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वायनड लोकसभा सीट पर मतदान संपन्न हो चुके हैं। जबकि अमेठी और रायबरेली में 20 मई को मतदान होना है। दोनों सीटों पर 3 मई तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी। अमेठी से भाजपा की तरफ से स्मृति ईरानी ने नामांकन दाखिल कर दिया है।


Advertisement