Tuesday, December 3, 2024

Lok Sabha Election: कन्नौज की जनसभा में राहुल गांधी का दावा, यूपी में ‘इंडिया’ गठबंधन का तूफान आ रहा है

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर आज यूपी के कन्नौज में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने जनसभा की। बता दें कि इससे पहले दोनों ने यूपी में पहले चरण के मतदान से पहले गाजियाबाद में एक संयुक्त प्रेस वार्ता की थी। वहीं शुक्रवार को राहुल और अखिलेश के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी भी इस दौरान मंच पर उपस्थित रहे।

नरेंद्र मोदी इस बार नहीं बनेंगे पीएम- राहुल

इस जनसभा (Lok Sabha Election) के दौरान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ये दावा किया कि यूपी में ‘इंडिया’ गठबंधन का तूफान आ रहा है। आप लिखकर ले लो कि बीजेपी की यूपी में सबसे बड़ी हार होने जा रही है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 10 साल नरेंद्र मोदी ने अडानी और अंबानी का नाम नहीं लिया, लेकिन जब डर गए तो अपने दो मित्रों का नाम लिया और कहा कि आकर मुझे बचाओ, इंडिया गठबंधन ने मुझे घेर लिया है। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि इस बार नरेंद्र मोदी पीएम नहीं बनेंगे।

राहुल गांधी ने कहा, 10 से 15 दिन में आप देखना कि आपको भटकाने की कोशिश की जाएगी, लेकिन भटकना मत। हमारा मुद्दा भारत का संविधान है। इस किताब ने दलित और पिछड़ो को अधिकार दिया है।

पीएम मोदी को लेकर क्या बोले?

राहुल गांधी ने आगे पीएम मोदी पर हमलावर होते हुए कहा, बीजेपी ने मान लिया है कि वो संविधान को रद्द करने जा रहे हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। संविधान ने ही वोट (Lok Sabha Election) से लेकर अन्य अधिकार दिए हैं। ये महात्मा गांधी और बाबा साहेब की देन हैं। उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी 22 लोगों के लिए काम करते है। पीएम मोदी ने इन 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ किया है। मेरा आपसे सवाल है कि पीएम मोदी ने आपका कितना कर्ज माफ किया है? ये केंद्र सरकार दलित, पिछड़ो, किसानों और मजदूरों की नहीं है।

सभा में गरजे अखिलेश

वहीं अखिलेश यादव ने सपा संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव समेत तमाम नेताओं को याद किया। उन्होंने कहा कि मैंने कभी कन्नौज को नहीं छोड़ा। कन्नौज में आज जो भी काम दिखाई दे रहे हैं वो सारे काम समाजवादियों के कराए हुए हैं। कोई भी इस पर चला हो हमने कभी हाईवे को धुलवाया नहीं। कन्नौज की जनता ऐसे लोगों को नहीं जिताएगी जो हमारे और आपके बीच दीवार बनकर खड़े हैं।

Latest news
Related news