लखनऊ। यूपी में बीते दिन सोमवार को पांचवें चरण (Lok Sabha Election) की वोटिंग संपन्न हुई। जिसके बाद छठवें और सातवें चरण के लिए प्रचार जारी है। इस बीच पीएम मोदी भी भाजपा प्रत्याशियों के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। आज मंगलवार (21 मई) को पीएम मोदी प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने एक बड़ी जनसभा […]
लखनऊ। यूपी में बीते दिन सोमवार को पांचवें चरण (Lok Sabha Election) की वोटिंग संपन्न हुई। जिसके बाद छठवें और सातवें चरण के लिए प्रचार जारी है। इस बीच पीएम मोदी भी भाजपा प्रत्याशियों के लिए ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। आज मंगलवार (21 मई) को पीएम मोदी प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने एक बड़ी जनसभा को सम्बोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव तय करेगा कि भारत के भविष्य की त्रिवेणी किस तरफ बहेगी।
सभा के दौरान विपक्ष पर हमलावर होते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस और इंडी गठबंधन वालों को भारत की तारीफ हजम नहीं होती। पीएम ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे भारत को गाली देने के लिए विदेश जाते हैं। ये गठबंधन वाले चुनाव भी किस एजेंडा (Lok Sabha Election) पर लड़ रहे हैं, इनका एजेंडा है-कश्मीर में आर्टिकल-370 फिर से लाएंगे। सीएएए को रद्द करेंगे। ये भ्रष्टाचार पर जो कड़े कानून बने हैं, उन्हें रद्द करेंगे। प्रधानमंत्री ने जनता से विपक्ष के क्रियाकलापों पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि देश तोड़ने वाले और उसे विकसित करने वालों में से आपको चुनाव करना है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरा मूल मन्त्र है विकास भी विरासत भी। अभी अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है, अब निषादराज के श्रृंगवेरपुर का भी विकास किया जाएगा। श्रृंगवेरपुर राम वन गमन पथ का प्रमुख तीर्थ बनेगा। यही नहीं उन्होंने जनता के सामने सवाल उठाया कि क्या सपा-कांग्रेस वाले कभी भी ये काम करेंगे? उन्होंने कहा कि सपा-कांग्रेस के शहजादों को अपने परिवार के आगे कुछ भी नहीं दिखाई देता है।