Thursday, September 19, 2024

Lok Sabha Election Live Updates: जानें कौन कहां से आगे?

लखनऊ। देश की 18वीं लोकसभा (Lok Sabha Election Live Updates) के निर्वाचन की प्रक्रिया आज 4 जून 2024 को संपन्न हो जाएगी। बता दें कि देश में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी सातों चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है। जिसके बाद आज 543 लोकसभा सीटों में से 542 पर मतगणना होगी। ऐसे में 543 सीटों में से उत्तर प्रदेश की 80 सीटें अहम मानी जा रही हैं। ऐसे में आज देश भर की नजरें इस बात पर टिकी हुई हैं कि क्या भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली बीजेपी की सरकार तीसरी बार लगातार सरकार बना पाएगी या इंडिया गठबंधन सरकार बनाने में सफलता हासिल करेगा।

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election Live Updates) और विधानसभा चुनावों के लिए मतों की गिनती मंगलवार सुबह 8 बजे से शुरू होने वाली है। बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में 400 सीट पार के नारे के साथ चुनाव लड़ रही थी। वहीं 80 सीटों वाले इस राज्य में 25 सीटों पर जोरदार मुकाबला है। इनमें से पश्चिम यूपी, अवध और पूर्वांचल में 20 सीटें हैं, इसके पीछे वजह स्थानीय सांसदों के खिलाफ माहौल, जातीय समीकरण का खेल है। इसमें-

  1. वाराणसी से बीजेपी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के अजय राय को चुनावी मैदान में उतारा है।
  2. रायबरेली से बीजेपी ने दिनेश प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है तो कांग्रेस ने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को उम्मीदवार बनाया है।
  3. अमेठी से भाजपा ने स्मृति ईरानी भरोसा जताया है तो वहींं कांग्रेस ने किशोरी लाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है।
  4. कैसरगंज से बीजेपी ने करण भूषण सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि सपा ने भगत राम को चुनावी मैदान में उतारा है।
  5. कन्नौज से सपा से अखिलेश यादव तो बीजेपी से सुब्रत पाठक चुनावी मैदान में उतारा है।
  6. मैनपुरी से बीजेपी के जयवीर सिंह धनगर और सपा की डिंपल यादव के बीच कड़ी टक्कर है।
  7. आजमगढ़ से भाजपा के दिनेश लाल यादव और सपा के धर्मेंद्र यादव के बीच मुकाबला है।
  8. गाजीपुर से बीजेपी के पारसनाथ राय तो सपा से अफजाल अंसारी के बीच महामुकाबला है।
  9. बलिया से बीजेपी के नीरज शेखर और सपा के सनातन पांडे के बीच मुकाबला है।
  10. मुजफ्फरनगर से बीजेपी ने संजीव कुमार बालियान और सपा-कांग्रेस गठबंधन के हरेंद्र सिंह मलिक को चुनावी मैदान में उतारा गया।
  11. चंदौली से बीजेपी ने महेंद्र नाथ पांडेय को उम्मीदवार बनाया है और सपा ने वीरेंद्र सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।
  12. जौनपुर से सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा तो वहीं बीजेपी ने कृपाशंकर सिंह को प्रत्याशी बनाया है।
  13. घोसी से भारतीय जनता पार्टी ने अरविंद राजभर पर दांव लगाया है तो वहीं सपा ने राजीव राय को चुनावी मैदान में उतार है।
  14. रामपुर से बीजेपी ने घनश्याम सिंह लोधी को प्रत्याशी बनाया है जबकि सपा ने मोहिबुल्लाह को मैदान में उतारा है।
  15. मुरादाबाद से बीजेपी से कुंवर सर्वेश कुमार को टिकट दिया जबकि सपा-कांग्रेस गठबंधन से रुचि वीरा मैदान में हैं। वहीं बसपा से मोहम्मद इरफान के बीच तगड़ी टक्कर देखी जा रही है।
  16. मेरठ से बीजेपी ने अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है और सपा ने सुनीता वर्मा को उनके खिलाफ उतारा है।
  17. मथुरा से बीजेपी ने हेमा मालिनी को उम्मीदवार बनाया है वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन से मुकेश धनगर चुनावी मैदान में है।
  18. गोरखपुर से बीजेपी के रवि किशन मैदान में हैं तो वहीं सपा ने काजल निषाद पर भरोसा जताया है।
  19. इसके अलावा प्रयागराज से बीजेपी ने नीरज त्रिपाठी को अपना उम्मीदवार बनाया है और कांग्रेस ने उज्जवल रेवती को मैदान में उतारा है।
  20. लखनऊ से बीजेपी ने राजनाथ सिंह को उम्मीदवार बनाया है और सपा ने भी रविदास मेहरोत्रा को मौका दिया है।
  21. संभल से बीजेपी ने परमेश्वर लाल सैनी पर दांव लगाया है तो वहीं सपा-कांग्रेस गठबंधन के जिया उर रहमान बर्क मैदान में हैं।
  22. मिर्जापुर से अपना दल की अनुप्रिया पटेल और सपा के रमेश चंद बिन्द और बीजेपी के मनीष कुमार के बीच तगड़ी टक्कर है।
  23. उन्नाव से बीजेपी ने साक्षी महाराज को प्रत्याशी बनाया है तो सपा ने अन्नू टंडन को चुनावी मैदान में उतारा है।
  24. पीलीभीत से बीजेपी ने जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है और सपा ने भगवत सरन गंगवार पर भरोसा जताया है।
  25. सुल्तानपुर से बीजेपी की मेनका गांधी उम्मीदवार हैं तो उनके सामने सपा के रामभुआल निषाद मैदान में हैं।

बता दें कि कुछ ही देर में मतगणना शुरू होने वाली है। इससे पहले 1 जून को सातवें चरण के मतदान के बाद देश के सभी एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी किया। जिसमें अधिकतर एग्जिट पोल में एनडीए की सरकार बनती दिख रही है। वहीं कई एग्जिट पोल तो एनडीए को 350 से अधिक सीटें दे रहे हैं।

Latest news
Related news