Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lok Sabha Election: आजमगढ़ में अखिलेश की रैली में बेकाबू हुई भीड़, मची भगदड़

Lok Sabha Election: आजमगढ़ में अखिलेश की रैली में बेकाबू हुई भीड़, मची भगदड़

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर सोमवार को पांचवें चरण का मतदान संपन्न हुआ। अब 25 मई को छठवें चरण की वोटिंग कराई जाएगी। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार चुनावी रैलीयां कर रहे हैं जिनमें भारी संख्या में उनके समर्थक शामिल हो रहे हैं। इसकी वजह से जहां हाल ही […]

Advertisement
Lok Sabha Election: Crowd went out of control at Akhilesh's rally in Azamgarh, stampede broke out
  • May 21, 2024 10:32 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर सोमवार को पांचवें चरण का मतदान संपन्न हुआ। अब 25 मई को छठवें चरण की वोटिंग कराई जाएगी। वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) लगातार चुनावी रैलीयां कर रहे हैं जिनमें भारी संख्या में उनके समर्थक शामिल हो रहे हैं। इसकी वजह से जहां हाल ही में फूलपुर (Phulpur) फिर संतकबीरनगर (Santkabirnagar) में जनसभा के दौरान भगदड़ की स्थिति बनी थी। वहीं अब आजगमढ़ (Azamgarh) में भी अखिलेश की रैली के दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई।

दरअसल, लालगंज लोकसभा क्षेत्र में अखिलेश यादव की रैली के दौरान एक बार फिर भगदड़ जैसी देखी गई। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें ये साफ देखा गया है कि मंच की ओर बढ़ने पर सपा कार्यकर्ताओं को पीछे खदेड़ दिया गया और कार्यकर्ता एक-दूसरे पर चढ़कर भागते हुए दिखे। इस दौरान वो स्टैंड भी गिर गए जिसपर लाउड स्पीकर लगाए गए थे। जैसे ही आगे से कार्यकर्ताओं को खदेड़ा गया, पीछे वाले कार्यकर्ता अपने आप ही वहां से भाग गए।

पहले भी बन चुकी है भगदड़ की स्थिति

बता दें कि इससे पहले प्रयागराज के फूलपुर में भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की संयुक्त जनसभा (Lok Sabha Election) के दौरान ऐसी स्थिति देखी गई थी। जिसकी वजह से हालात बेकाबू हो गए थे। इसके बाद सुरक्षा की दृष्ट से दोनों नेताओं को वहां से जाना पड़ा था।

संतकबीरनगर की रैली में भी बेकाबू हुई थी भीड़

वहीं इससे पहले संतकबीरनगर में भी अखिलेश यादव की रैली में बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता जुटे थे। कार्यकर्ताओं ने बैरीकेडिंग तोड़ दी थी और मंच की ओर बढ़ने लगे थे जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई थी। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थकों ने सुरक्षा के घेरे को तोड़ दिया था और सपा मुखिया की कार तक पहुंच गए।


Advertisement