Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lok Sabha Election: सीएम योगी का दोहरा शतक, 65 दिन में किए 204 चुनावी कार्यक्रम

Lok Sabha Election: सीएम योगी का दोहरा शतक, 65 दिन में किए 204 चुनावी कार्यक्रम

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर कल यानी शनिवार (1 जून) को सातवें यानी अंतिम चरण का मतदान होगा। जिसके लिए बीती शाम से चुनाव प्रचार का शोर-गुल थम गया। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बता दें कि इस ढाई महीने के लंबे चुनावी […]

Advertisement
Lok Sabha Election: CM Yogi's double century, did 204 election programs in 65 days
  • May 31, 2024 9:02 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर कल यानी शनिवार (1 जून) को सातवें यानी अंतिम चरण का मतदान होगा। जिसके लिए बीती शाम से चुनाव प्रचार का शोर-गुल थम गया। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बता दें कि इस ढाई महीने के लंबे चुनावी अभियान में सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह धुआंधार प्रचार किया। ऐसे में जहां एक तरफ पीएम मोदी ने 27 राज्यों में 206 रैली और रोड शो किया, वहीं गृहमंत्री अमित शाह ने 26 राज्यों में 188 रैली और रोड शो किया। जबकि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछले 65 दिनों में, 15 राज्यों में 204 चुनावी कार्यक्रम किए हैं।

ऐसे में देखा जाए तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 65 दिन में 204 चुनावी कार्यक्रम करते हुए, चुनाव प्रचार कार्यक्रमों का दोहरा शतक लगा लिया है। लोकसभा चुनाव के लिए सीएम योगी ने ताबड़तोड़ रैलियां की हैं। सीएम योगी के इन चुनावी कार्यक्रमों की शुरूआत 27 मार्च 2024 से हुई। जो कि बीते दिन 30 मई तक चले हैं। इस दौरान सीएम ने बिना रुके 169 जनसभाएं, 13 रोड शो और 15 प्रबुद्ध सम्मेलन में हिस्सा लिया। वहीं विपक्ष की तरफ से सपा अध्यक्ष ने 69 रैलियां और 4 रोड शो किए।

यूपी के बाहर भी रही भारी डिमांड

बता दें कि सीएम योगी की डिमांड सिर्फ यूपी ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी है। यही कारण है कि सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश सहित 12 राज्यों व 2 केंद्र शासित प्रदेशों में भी जनसभाएं (Lok Sabha Election) की। दरअसल, उत्तर प्रदेश के साथ दूसरे राज्यों में भी बीजेपी के पदाधिकारियों द्वारा सीएम योगी के रोड शो, रैलियां और जनसभाएं कराने की मांग की गई थी। जिसे देखते हुए योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तराखंड, बिहार में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया। चुनावी प्रचार प्रसार को दौरान सीएम योगी ने 44 जनसभाएं और 2 शो (राजस्थान में चित्तौड़गढ़ व जोधपुर) किए।

सीएम योगी का राज्यवार चुनावी प्रचार

बिहार- 9 जनसभा
महाराष्ट्र- 9 जनसभा
उत्तराखंड- 4 जनसभा
राजस्थान- 4 जनसभा, 2 रोड शो
छत्तीसगढ़- 3 जनसभा
प. बंगाल- 3 जनसभा
ओडिशा- 2 जनसभा
हरियाणा- 2 जनसभा
हिमाचल प्रदेश- 2 जनसभा
पंजाब- 2 जनसभा
मध्य प्रदेश- 1 जनसभा
दिल्ली- 1 जनसभा
जम्मू कश्मीर – 1 जनसभा
चंडीगढ़- 1 जनसभा


Advertisement