Thursday, November 28, 2024

Lok Sabha Election: भाजपा उम्मीदवार रवि किशन ने गोरखपुर लोकसभा सीट से भरा नामांकन, बोले पिछले रिकॉर्ड टूटेंगे

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के मद्देनजर आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार रवि किशन ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनता के आशीर्वाद से हमने नामांकन दाखिल किया है। पिछली बार के सभी रिकॉर्ड टूटने वाले हैं।

नामांकन से पहले की पूजा

वहीं नामांकन से पहले रवि किशन ने बाबा गोरखनाथ मंदिर में पूजा की उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह मेरा सौभाग्य है, मुझे गोरखपुर से फिर से नामांकन (Lok Sabha Election) दाखिल करने का मौका मिल रहा है। बता दें कि काशी के बाद गोरखपुर हॉट सीट है और देश-दुनिया की निगाहें इस पर बनी हुई हैं। वहीं INDIA गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी की नेता काजल निषाद को गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है। गोरखपुर में सातवें चरण में 1 जून को मतदान होगा। इसी के तहत आज शुक्रवार को रवि किशन ने अपना नामांकन दाखिल किया।

ये प्रत्याशी भी दाखिल करेंगे नामांकन

गौरतलब है कि गोरखपुर लोकसभा से भाजपा प्रत्यशी रवि किशन के अलावा बांसगांव से प्रत्याशी कमलेश पासवान का नामांकन भी आज 10 मई को होगा। इस दौरान नामांकन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कई मंत्रियों के शामिल होने की संभावना है। जबकि महराजगंज से भाजपा प्रत्याशी व केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी भी 10 मई को ही नामांकन करेंगे।

Latest news
Related news