Thursday, September 19, 2024

Lok Sabha Election: मुलायम सिंह यादव को याद कर भावुक हुए अखिलेश, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर यूपी में सियासी सरगर्मी तेज है। साथ ही दिग्गज नेताओं की चुनावी जनसभाएं भी जारी हैं। इस क्रम में आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने जनसभा की। बता दें कि इससे पहले दोनों ने यूपी में पहले चरण के मतदान से पहले गाजियाबाद में एक संयुक्त प्रेस वार्ता की थी। वहीं राहुल और अखिलेश के अलावा आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी भी इस दौरान मंच पर नजर आए।

बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

वहीं अखिलेश यादव ने सपा संस्थापक रहे मुलायम सिंह यादव समेत तमाम नेताओं को याद किया। उन्होंने कहा कि मैंने कभी कन्नौज को नहीं छोड़ा। कन्नौज में आज जो भी काम दिखाई दे रहे हैं वो सारे काम समाजवादियों के कराए हुए हैं। कोई भी इस पर चला हो हमने कभी हाईवे को धुलवाया नहीं। कन्नौज की जनता ऐसे लोगों को नहीं जिताएगी (Lok Sabha Election) जो हमारे और आपके बीच दीवार बनकर खड़े हैं।

अखिलेश यादव ने कहा कि चोरों में झगड़ा तभी होता है जब उसका बंटवारा ठीक से न हो। हमें वो दिन भी याद आ रहा जो लोग कहते थे कि बादलों के राडार से दिखाई नहीं देता। नाले के गैस से चाय बनाई जा सकती है। आज वही और उनके लोग वैक्सीन पर ज्ञान दे रहे हैं। उनको तो यह भी पता होगा कि जो वैक्सीन लग गई है वह कैसे निकाली जाएगी।

बीजेपी का पूरा बैलेंस खराब कर देना है- अखिलेश

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि जो अपने आप को डबल इंजन की सरकार कहते थे, उनका एक इंजन तो खराब है। उन्होंने कहा कि मोहब्बत और सुगंध मिल जाये तो क्या कमाल हो सकता है। बीजेपी के हार में चार चरण और चार क़दम बाक़ी है। भाजपा का पूरा बैलेंस खराब कर देना है।

Latest news
Related news