Saturday, November 9, 2024

Lok Sabha Election 2024: आखिर क्यों वाराणसी में एक महिला ने BJP सांसद मनोज तिवारी को बनाया बंधक?

लखनऊ। छठवें चरण के बाद अब यूपी में सातवें यानी अंतिम चरण के तहत मतदान (Lok Sabha Election 2024) होना है। जिसमें उत्तर प्रदेश के वाराणसी समेत 13 लोकसभा सीट शामिल हैं। बता दें कि सातवें चरण में जिस सीट की सबसे ज्यादा चर्चा है वो है वाराणसी लोकसभा सीट। बता दें कि इस सीट से पीएम नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ रहे हैं। यही कारण है कि इस सीट पर चुनाव प्रचार के लिए कई दिग्गज नेता लगे हुए हैं। इन दिनों बीजेपी सांसद और दिल्ली के पूर्व बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी भी चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।

मनोज तिवारी ने शेयर किया वीडियो

इसी को लेकर मनोज तिवारी के चुनाव प्रचार (Lok Sabha Election 2024) के दौरान का एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो खुद मनोज तिवारी ने शेयर किया, जिसमें उनको बंधक बनाने का दावा किया गया है। उन्होंने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, जब मनोज तिवारी को काशी की एक महिला ने अपने बेटे से मिलवाने के लिए बनाया बंधक। बता दें कि इस वीडियो में एक महिला भी नजर आ रही है और वह अपने बेटे को बीजेपी सांसद से मिलवाने के लिए फोन करके बुला रही है।

बेटे से मिलवाने के लिए बनाया बंधक

दरअसल, महिला फोन पर बेटे से कहती है कि मनोज तिवारी जी आए हुए हैं और घर आकर बैठे हुए हैं। जल्द दुकान में अंदर आओ, वह बैठे हुए हैं। इसके बाद वीडियो में दिखाई देता है कि मनोज तिवारी एक ठेले वाले के साथ खड़े हैं और वह महिला भी वहीं खड़ी है। महिला के साथ एक बच्चा भी खड़ा है और ठेले पर लीची रखा हुआ है। इस दौरान वहां कई लोग मौजूद हैं और मनोज तिवारी उनका अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं। इसके बाद मनोज तिवारी फिर उसकी दुकान के अंदर जाते हैं और महिला के साथ उसका बेटा सेल्फी लेता है।

गौरतलब है कि भोजपुरी सिंगर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी के गाने उत्तर प्रदेश और बिहार में काफी लोकप्रिय हैं। उनके भोजपुरी गानों को लेकर लोगों में खासी दीवानगी देखी जाती है। हालांकि कि अब मनोज तिवारी लंबे समय से पूरी तरह राजनीतिक में सक्रिय हैं।

Latest news
Related news