Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lok Sabha Election 2024: ये पाकिस्तान के पास गुलाब लेकर जाएंगे, कबूतर उड़ाएंगे… प्रतापगढ़ में बोले पीएम मोदी

Lok Sabha Election 2024: ये पाकिस्तान के पास गुलाब लेकर जाएंगे, कबूतर उड़ाएंगे… प्रतापगढ़ में बोले पीएम मोदी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर आज गुरुवार (16 मई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में जनसभा कर रहे हैं। जहां पहले उन्होंने भदोही में चुनावी सभा को संबोधित किया तो वहीं प्रतापगढ़ में भी विपक्ष पर जमकर हमलावर हुए। इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन में […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: They will take roses to Pakistan, fly pigeons… PM Modi said in Pratapgarh
  • May 16, 2024 12:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर आज गुरुवार (16 मई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में जनसभा कर रहे हैं। जहां पहले उन्होंने भदोही में चुनावी सभा को संबोधित किया तो वहीं प्रतापगढ़ में भी विपक्ष पर जमकर हमलावर हुए। इंडिया गठबंधन पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि INDI गठबंधन में वही लोग हैं जो सेना के शौर्य पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले जो असंभव नहीं था वो आज संभव हुआ है। ये सब बदलाव कैसे आया? ये बदलाव, ये सफलता मोदी के कारण नहीं, ये आपके एक वोट के कारण हुआ है। ये आपके वोट की ताकत है कि आज दुनिया में हिंदुस्तान का डंका बज रहा है।

‘पाकिस्तान के पास गुलाब लेकर जाएंगे, कबूतर उड़ाएंगे’

पीएम मोदी ने कहा कि इनका एजेंडा क्या है? ये कह रहे हैं कि कश्मीर में फिर से धारा 370 लगा देंगे। ये CAA का जो कानून मोदी ने बनाया है उसे रद्द कर देंगे। ये फिर से पाकिस्तान के पास गुलाब लेकर जाएंगे, कबूतर उड़ाएंगे और इसलिए आपको सपा-कांग्रेस से सावधान रहने की जरूरत है। INDI गठबंधन के लोग देश को बदहाल बनाकर सत्ता (Lok Sabha Election 2024) से गए थे। 2014 से पहले देश को उन्होंने तबाह कर दिया था, बर्बाद कर दिया था, हर क्षेत्र में लूट मची हुई थी। देश निराश की गर्द में डूबा हुआ था।

उन्होंने कहा कि 2014 में आपने जब हमें सेवा करने का मौका दिया तो पहले तो हमारी पूरी ताकत इन गड्ढों को भरने में लग गई, बर्बादी से देश को बाहर निकालने में लग गई। ये कैसे लोग थे? देश जब आजाद हुआ था तब दुनिया में हम 6 नंबर की अर्थव्यवस्था थे। इन लोगों ने देश को ऐसे चलाया, ऐसे चलाया कि हम 6 से 11 पर पहुंच गए। आज हम देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया में नंबर 5 पर ले आए हैं।

कांग्रेस ने 60 साल राज किया देश पर

प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस ने 60 साल देश पर राज किया। वर्षों तक समाजवादी पार्टी सरकार (Lok Sabha Election 2024) में रही और हालत ये थी कि देश में 85 प्रतिशत घरों में नल से जल नहीं आता था। हमने 14 करोड़ परिवारों तक पीने का पानी पहुंचाने का काम किया। इस पर भी सपा-कांग्रेस कहती है कि इससे क्या होगा? कांग्रेस ने कर्नाटक में OBC आरक्षण छीन कर मुसलमानों को दे दिया। कांग्रेस संविधान बदलकर ये नियम देश भर में लागू करना चाहती है लेकिन पिछड़ों से विश्वासघात करने वाली सपा इस पर चुप बैठी है।

ये लोग मोदी के खिलाफ ‘वोट जिहाद’ की अपील कर रहे हैं। उनके एक साथी ने बताया कि उन्होंने तो तय किया है कि उनकी सरकार बनेगी तो राम लला को फिर से टेंट में भेज देंगे और राम मंदिर पर फिर से ताला लगा देंगे लेकिन ये लोग भूल रहे हैं कि ये मोदी है, मोदी के रहते धर्म के नाम पर दलितों-पिछड़ों के आरक्षण की लूट करने की बात ये सोच भी नहीं सकेंगे। मोदी के रहते राम लला दोबारा टेंट में जाएं, भूल जाइए।


Advertisement