Sunday, November 10, 2024

Lok Sabha Election 2024: सपा को लगा बड़ा झटका, प्रयागराज के पूर्व मेयर प्रत्याशी ने ली BJP की सदस्यता

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के तहत पांचवें चरण का मतदान हो चुका है। अब छठवें और सातवें चरण के मतदान की तैयारी चल रही है। साथ ही प्रदेश में दल-बदल का भी सिलसिला लगातार जारी है। बता दें कि छठवें चरण के चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, आज बुधवार (22 मई) को पिछले साल मेयर का चुनाव लड़ने वाले अजय श्रीवास्तव ने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ते हुए बीजेपी का दामन थाम लिया है।

डिप्टी सीएम और कैबिनेट मंत्री ने दिलाई सदस्यता

आज बुधवार को बीजेपी के जिला कार्यालय में यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने दिलाई समाजवादी पार्टी छोड़कर आए अजय श्रीवास्तव को भाजपा की सदस्यता (Lok Sabha Election 2024) दिलाई। इस दौरान अजय श्रीवास्तव को कमल के निशान वाला अंग वस्त्रम पहनाकर उनका बीजेपी में स्वागत किया गया। अजय श्रीवास्तव के साथ ही दूसरी पार्टियों के कई अन्य नेताओं ने भी थामा बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

सपा ने बनाया था मेयर उम्मीदवार

बता दें कि अजय श्रीवास्तव की गिनती समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में होती थी। साथ ही वो कायस्थ बिरादरी की तमाम संस्थाओं में पदाधिकारी भी हैं। दरअसल, बीते साल यूपी में नगर निकाय चुनाव हुए थे, उस समय सपा ने प्रयागराज में अजय श्रीवास्तव को अपना मेयर उम्मीदवार बनाया था। हालांकि वह इस चुनाव में जीत नहीं दर्ज कर पाए थे। आज बीजेपी में शामिल होने के बाद बीजेपी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अजय श्रीवास्तव का स्वागत किया।

Latest news
Related news