Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lok Sabha Election 2024: भदोही में पीएम मोदी का जुबानी हमला, सपा सरकार में चलता था वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया

Lok Sabha Election 2024: भदोही में पीएम मोदी का जुबानी हमला, सपा सरकार में चलता था वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर आज गुरुवार (16 मई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के भदोही में जनसभा की। उस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर टिप्पणी की। इसके अलावा उन्होंने साल 2019 में बहुजन समाज पार्टी और सपा […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: PM Modi's verbal attack in Bhadohi, One District-One Mafia used to run in SP government
  • May 16, 2024 11:47 am Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर आज गुरुवार (16 मई) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के भदोही में जनसभा की। उस दौरान उन्होंने पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल तृणमूल कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव पर टिप्पणी की। इसके अलावा उन्होंने साल 2019 में बहुजन समाज पार्टी और सपा के अलायंस पर भी हमला बोला।

‘बंगाल से बुआ लाए हैं’

जनसभा (Lok Sabha Election 2024) के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आज मैं समाजवादी शहजादे से एक सवाल पूछना चाहता हूं कि बुआ तो आपकी इतनी करीबी हैं कि बंगाल से यहां तक आपके पास आई हैं। लेकिन क्या कभी आपने अपनी नई बुआ से पूछा कि वो बंगाल में UP-बिहार वालों को बाहरी क्यों कहती हैं? पीएम ने कहा कि बुआ–बबुआ का गठबंधन हुआ था। पहले वाली बुआ ने तो सपा को छोड़ दिया था। अब ये बंगाल से बुआ लाये हैं।

सपा पर पीएम का हमला

पीएम ने कहा कि हम वोकल फॉर लोकल, वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट पर जी-जान से जुटे हैं, जबकि सपा सरकार में वन डिस्ट्रिक्ट-वन माफिया चलता था। हर डिस्ट्रिक्ट में अलग माफिया का साम्राज्य होता था, हर जिला इन्होंने अलग-अलग माफिया को ठेके पर दे रखा था। लेकिन जब से योगी जी और उनके साथी सरकार में आए हैं, तो यहां पूरा माहौल बदल गया है। अब जनता नहीं डरती, माफिया डरते हैं।

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि सपा सरकार में आतंकवादियों को स्पेशल प्रोटोकॉल मिलता था। सपा सरकार ने सिमी के सरगना को जेल से छोडॉ दिया था। टीएमसी राजनीति मतलब रामनवमी मनाने पर प्रतिबंध लगाना है। टीएमसी के विधायक कहते है हिन्दू को गंगा में डुबो कर मार देंगे। गौरतलब है कि सपा ने भदोही लोकसभा सीट पर टीएमसी नेता ललितेश पति त्रिपाठी को उतारा है।


Advertisement