Thursday, November 21, 2024

Lok Sabha Election 2024: रायबरेली में कांग्रेस पर भड़के सीएम योगी, बोले राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या इटली में…

लखनऊ। आज यूपी में 13 लोकसभा सीटों (Lok Sabha Election 2024) पर चौथे चरण का मतदान जारी है। इसी बीच सोमवार (13 मई) को सीएम योगी आदित्यनाथ रायबरेली में चुनाव प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लिया। सीएम योगी ने कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा, जब इनकी सरकार थी तब कांग्रेस ने कहा कि राम तो हुए ही नहीं थे। कांग्रेस सरकार ने ये झूठ सुप्रीम कोर्ट में बोला। सीएम योगी ने कहा, राम मंदिर भारत में नहीं बनेगा तो क्या इटली में बनेगा?

रायबरेली में भी 400 पार- सीएम योगी

रायबरेली में जनसभा के दौरान सीएम योगी ने कहा कि अबकी बार 400 पार में रायबरेली भी है। याद रखिएगा 500 सालों में अयोध्या में रामलला भी अवतरित हुए हैं। उन्होंने इसबार जन्मोत्सव भी मनाया और होली भी खेली। हमारे कारण राम मंदिर का निर्माण हुआ। ये सौभाग्य का दिन देखने का अवसर किसी ने नहीं, बल्कि पीएम मोदी ने दिया है।

दो ही लोग मोदी विरोध कर रहे हैं- सीएम

सीएम योगी ने कहा, मैं अभी गाना सुन रहा था कि रामभक्त ही राज करेगा दिल्ली के सिंहासन पर। उन्होंने कहा कि दो ही लोग मोदी के विरोधी हैं, एक वो जो राम विरोधी हैं और दूसरा वो जो पाकिस्तान समर्थक हैं। लेकिन आज तक समझ नहीं आया कि पाकिस्तान से राहुल गांधी का क्या कनेक्शन है? क्या ऐसे व्यक्ति का रायबरेली के लोग समर्थन करेंगे ?

सीएम योगी ने आगे कहा, ये सपा और कांग्रेस के लोग राम मंदिर का विरोध करते थे। राम भक्तों पर गोली चलाने वालों, आतंकियों के मुकदमे वापसी करने वाले लोगों से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती। योगी आदित्यनाथ ने कहा, कांग्रेस जब सत्ता में थी तो ओबीसी को मिलने वाले 27 फीसदी आरक्षण में मुस्लिमों को हिस्सेदार बनाने के प्रयास किए गए। कांग्रेस एक झटके में गरीबी हटाने के लिए नागरिक की सम्पत्ति का सर्वे कराकर ‘विरासत टैक्स’ लगा देगी।

Latest news
Related news