Saturday, November 9, 2024

Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज, कहा- BJP ने Google पर 100 करोड़…

लखनऊ। देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के शुरू होते ही इलेक्ट्रॉल ब्रांड का मुद्दा हावी हुआ। जिसपर विरोधी दल बीजेपी को लगातार घेर रहे थे। लेकिन अब गूगल एड्स का मुद्दा जमकर हावी हो रहा है। दरअसल, ये दावा किया जा रहा है कि बीजेपी ने गूगल के जरिए प्रचार के लिए अपने एड्स दिए हैं और पार्टी ने करीब 100 करोड़ रुपये के एड्स दिये हैं। अब इस मामले में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा किया है।

अखिलेश यादव ने किया पोस्ट

दरअसल, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, भाजपा ने गूगल एड्स पर 100 करोड़ का प्रचार करने का रिकॉर्ड बनाया है। दरअसल ये जनता का पैसा है, जो एक तरफ भ्रष्टाचारी भाजपा ने चुनावी चंदे के रूप में कंपनियों से इकट्ठा किया है और कंपनियों ने मुनाफे के रूप में जनता से वसूला है। दूसरी तरफ कोरोना के दौरान घपलेवाला केयर फंड बनाकर भाजपा ने जनता से सीधे भी वसूला है। ये जनता के पैसे के साथ ही नहीं, जनता की भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ है।

अखिलेश यादव ने आगे लिखा, भाजपा सोचती है कि चुनाव वोट से नहीं, नोट और खोट से जीता जाता है। अबकी बार जनता ने चारों चरणों में भाजपा को चारों खाने चित्त करके सारा भ्रम दूर कर दिया है और सातवां चरण आते-आते भाजपा का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा। भाजपा वोट के नाम पर दिवालिया हो गयी है।

डिजिटली प्रचार के लिए इतना खर्च

बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में डिजिटल माध्यम से प्रचार पर काफी जोर दिया जा रहा है। कुछ मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बीजेपी ने करीब 100 करोड़ रुपये इसपर खर्च किए हैं। ये पैसा केवल गूगल पर एड्स के लिए खर्च किया गया है। जबकि कांग्रेस ने करीब 45 करोड़, डीएमके ने लगभग 40 करोड़, वाईएसआरसीपी ने लगभग 10 करोड़ और टीएमसी ने करीब पांच करोड़ रुपये गूगल एड्स पर खर्च किए हैं।

Latest news
Related news