Friday, September 20, 2024

Lok Sabha Election 2024: चौथे चरण के चुनाव के बाद इस पार्टी ने सपा को दिया झटका, BJP को देंगे समर्थन

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर चौथे चरण की वोटिंग संपन्न हो चुकी है। इसके साथ ही समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका भी लगा है। दरअसल, जनवादी पार्टी ने सपा से अपना नाता तोड़ लिया है। इसकी घोषणा जनवादी पार्टी ने वाराणसी में मंगलवार (14 मई) को किया। साथ ही बीजेपी को समर्थन देने का भी ऐलान किया गया है।

भूपेंद्र चौधरी ने साझा की तस्वीरें

दरअसल, आज पीएम नरेंद्र मोदी के नामांकन (Lok Sabha Election 2024) को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी मंगलवार को वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान संजय सिंह चौहान ने उनसे मुलाकात कर समर्थन देने का ऐलान किया। इस मुलाकात की तस्वीरें भी भूपेंद्र चौधरी ने अपने सोशल मीडिया के जरिए साझा की। हालांकि अभी तक जनवादी पार्टी सपा के समर्थन में नजर आ रही थी, लेकिन अब उन्होंने बीजेपी को समर्थन देने की घोषणा कर दी है।

इस दौरान भूपेंद्र चौधरी ने इसकी तस्वीरें शेयर करते हुए कहा, आज जनपद वाराणसी में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों से प्रभावित राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनवादी पार्टी के संजय सिंह चौहान ने भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दिया। भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन देने के लिए जनवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का हार्दिक आभार एवं अभिनंदन।

पीएम ने वाराणसी से भरा नामांकन

गौरतलब है कि आज पीएम मोदी के नामांकन में एनडीए में शामिल सभी दल के प्रमुख या उनका बड़ा नेता शामिल हुए। इसके जरिए उन्होंने विपक्ष के सामने एकता की बड़ी तस्वीर पेश की। पीएम के नामांकन कार्यक्रम में कलेक्ट्रेट में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी शामिल हुए। साथ ही 11 राज्यों के सीएम भी यहां मौजूद रहे।

Latest news
Related news