Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • Lok Sabha Election 2024: शाम 5 बजे तक 55.80 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा बाराबंकी में 64.86 फीसदी वोटिंग

Lok Sabha Election 2024: शाम 5 बजे तक 55.80 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा बाराबंकी में 64.86 फीसदी वोटिंग

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर यूपी में पांचवें चरण की वोटिंग जारी है। ऐसे में आज कई बड़े दिग्गजों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला […]

Advertisement
Lok Sabha Election 2024: 55.80 percent voting till 5 pm, highest voting in Barabanki at 64.86 percent
  • May 20, 2024 12:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 11 months ago

लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर यूपी में पांचवें चरण की वोटिंग जारी है। ऐसे में आज कई बड़े दिग्गजों रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। लोकसभा चुनाव के लिए आज 20 मई को 5वें फेज का मतदान सुबह 7 बजे से शुरु है, जो शाम 6 बजे तक होगा। बता दें कि पांचवें चरण को लेकर शाम 5 बजे तक की वोटिंग का प्रतिशत जारी किया गया है।

शाम 5 बजे तक 55.80 प्रतिशत मतदान

अमेठी लोकसभा सीट पर 52.68 प्रतिशत मतदान
बांदा लोकसभा सीट पर 57.38 प्रतिशत मतदान
बाराबंकी लोकसभा सीट पर 64.86 प्रतिशत मतदान
फैजाबाद (अयोध्या) लोकसभा सीट पर 57.36 प्रतिशत मतदान
फतेहपुर लोकसभा सीट पर 54.56 प्रतिशत मतदान
गोंडा लोकसभा सीट पर 50.21 प्रतिशत मतदान
हमीरपुर लोकसभा सीट पर 57.83 प्रतिशत मतदान
जालौन लोकसभा सीट पर 53.73 प्रतिशत मतदान
झांसी लोकसभा सीट पर 61.18 प्रतिशत मतदान
कैसरगंज लोकसभा सीट पर 53.92 प्रतिशत मतदान
कौशाम्बी लोकसभा सीट पर 50.65 प्रतिशत मतदान
लखनऊ लोकसभा सीट पर 49.88 प्रतिशत मतदान
मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर 60.10 प्रतिशत मतदान
रायबरेली लोकसभा सीट पर 56.26 प्रतिशत मतदान

दोपहर 3 बजे 47.55 तक इतना मतदान

दोपहर 3 बजे तक अमेठी में 45.13 प्रतिशत, बांदा में 48.08 प्रतिशत, बाराबंकी में 55.35 प्रतिशत, फैजाबाद (अयोध्या) में 48.66 प्रतिशत, फतेहपुर में 47.25 प्रतिशत, गोंडा में 43.23 प्रतिशत, हमीरपुर में 48.87 प्रतिशत , जालौन में 46.22 प्रतिशत, झांसी में 52.53 प्रतिशत, कैसरगंज में 46.01 प्रतिशत, कौशाम्बी में 43.01 प्रतिशत, लखनऊ में 41.90 प्रतिशत, मोहनलालगंज में 51.08 प्रतिशत और रायबरेली लोकसभा सीट पर 47.83 प्रतिशत मतदान हुआ।

दोपहर 1 बजे तक इतना मतदान

वहीं दोपहर 1 बजे तक (Lok Sabha Election 2024) बाराबंकी में 44.77 फीसदी, लखनऊ में 33.50 फीसदी , अमेठी में 38.21 फीसदी, बांदा में 40.20 फीसदी, फैजाबाद में 40.77, गोंडा में 36.67 फीसदी, फतेहपुर में 39.85, हमीरपुर में 40.71 फीसदी, जालौन में 39.50 फीसदी, झांसी में 43.61 प्रतिशत, कैसरगंज में 38.50 फीसदी, कौशांबी में 36.25 फीसदी, मोहनलालगंज में 41.43 फीसदी, रायबरेली में 39.69 फीसदी मतदान हुआ।

सुबह 11 बजे तक इतना प्रतिशत मतदान

जबकि बाराबंकी में 30.59 प्रतिशत वोट पड़े। लखनऊ में 22 फीसदी वोट पड़े। मोहनलालगंज सीट – 28 फीसदी वोट पड़े। गोंडा में – 23 तो कैसरगंज में- 26 फीसदी मतदान हुआ। अमेठी में 27 प्रतिशत वोटिंग हुई। रायबरेली में 29 प्रतिशत वोट पड़े। फैजाबाद में 29 प्रतिशत मतदान संपन्न हुए।


Advertisement