लखनऊ। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के मद्देनजर यूपी में पहले फेज के तहत 80 में से 8 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है। ये वोटिंग शाम छह बजे तक चलेगी। बता दें कि पहले चरण की वोटिंग के अंतर्गत पीलीभीत, सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद और रामपुर लोकसभा सीट के मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे में पहले चरण की आठ सीटों पर आज 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
सुबह 11 बजे तक कहां कितने प्रतिशत पड़े वोट
वहीं अगर बात करें सुबह 7 बजे से सुबह 11 बजे तक के वोट प्रतिशत (Lok Sabha Election 2024) की तो, यूपी में सुबह 11 बजे तक 25. 20 % वोट पड़े हैं। इसमे सबसे आगे सहारनपुर है।
बिजनौर सीट पर 25. 50 प्रतिशत वोटिंग
कैराना सीट 25. 89 प्रतिशत वोटिंग
मुरादाबाद सीट पर 23. 35 प्रतिशत वोटिंग
मुज्जफरनगर सीट पर 22. 62 प्रतिशत वोटिंग
नगीना सीट पर 26. 89 प्रतिशत वोटिंग
पीलीभीत सीट पर 26. 94 प्रतिशत वोटिंग
रामपुर सीट पर 20. 71 प्रतिशत वोटिंग
सहारनपुर सीट पर 29. 84 प्रतिशत वोटिंग
इन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर
बता दें कि इस चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में बीजेपी के जितिन प्रसाद पीलीभीत चुनावी मैदान में उतरे हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर से और आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद नगीना से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं। इन सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के अगुआई वाले एनडीए गठबंधन, समाजवादी पार्टी-कांग्रेस के इंडिया गठबंधन और बहुजन समाज पार्टी (BSP) के बीच त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला होने की संभावना है। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने राष्ट्रीय लोक दल (RLD) से हाथ मिलाया है और सपा ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है, जबकि बसपा ने अकेले ही चुनाव लड़ रही है।