लखनऊ: लोकसभा चुनाव के लिए आज चौथे चरण की वोटिंग शुरू है। (Lok Sabha Election) ऐसे में प्रदेश के 13 लोकसभा सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। सुबह सात बजे से लेकर नौ बजे तक इन 13 लोकसभा सीटों पर फीसदी मतदान हुआ है। उन्नाव में सुबह 9 बजे तक 13.27 फीसदी वोटिंग हुई है.
नौ (9 बजे) तक 11.67 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश में 9 बजे तक 11.67 फीसदी वोटिंग हुई है. इसमें शाहजहांपुर में 5.94, खीरी 12.21, फर्रूखाबाद 13.15, इटावा 7.6, कन्नौज में 14.23, धौरहरा 13.96, सीतापुर 14.28, हरदोई में 13.17, मिश्रिख 12.92, उन्नाव 11.85, कानपुर में 7.84, अकबरपुर में 12.16 और बराइच में 14.04 फीसदी वोटिंग हुई है.
एटा में 9 बजे तक कितना वोटिंग ?
एटा में प्रातः 9 बजे तक 103 अलीगंज विधानसभा ( फर्रुखाबाद लोकसभा सीट ) में मतदान 13.89 प्रतिशत रहा।
इस बूथ पर हो रहा मतदान का बहिष्कार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज हो रहे चौथे चरण के मतदान में उन्नाव लोकसभा क्षेत्र में गांव के बीच गौशाला निर्माण होने से ग्रामीणों में नाराजगी थी, जिसकों लेकर आज लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया है. ग्रामीण पिछले 2 घंटे से वोटिंग का बहिष्कार कर रहे है. जानकारी के अनुसार अभी तक एक इस बूथ पर एक भी वोट नहीं डाले गए है. इसको लेकर जिला प्रशासन की तरफ से लगातार ग्रामीणों को समझाया जा रहा है। यह पूरा मामला हसनगंज तहसील क्षेत्र के बारा बुजुर्ग मतदान केंद्र का है.
प्रियंका गांधी ने की जनता से अपील
चौथे फेज की वोटिंग के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनता से कहा कि देश की जनता ने पहले तीन फेजों में वोट डाल कर यह बता दिया है कि इस बार जनता रोजगार एवं प्रगति को लेकर वोट डाल रहे हैं। जनता इस बार INDIA की सरकार बनाने का मन बनाया है. आज चौथे फेज के लिए वोटिंग शुरू है और आज का दिन भी INDIA के नाम रहेगा. देश का हर एक वोट संविधान व लोकतंत्र की रक्षा को है समर्पित है. मैं सभी भाई-बहनों से अपील करती हूं कि इस चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में पोलिंग बूथ पहुंच कर मतदान करें। इसके साथ ही प्रियंका ने आगे कहा कि जनता अपने मुद्दों पर वोट डालें और एक ऐसी सरकार बनाएं जो जनता के लिए समर्पित होकर काम करे.