लखनऊ। लोकसभा चुनाव-2024 के डाले गए वोटों की आज गिनती हो रही है. 8 बजे से ये प्रक्रिया शुरू हुई. 19 अप्रैल को वोटिंग की शुरुआत हुई थी, जो कि 1 जून को पूरी हुई. सात फेज में मतदान संपन्न हुआ. वहीं बीजेपी पार्टी जहां 400 पार के नारे के साथ इस बार के चुनाव में उतरी तो वहीं नरेंद्र मोदी को सत्ता से दूर करने के लिए 25 से ज्यादा विपक्षी दल एक मंच पर आए. तमाम दावों और वादों के बाद अब नतीजे आ रहे हैं.
बनारस में बीजेपी आगे
उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोकसभा सीट हॉट सीट बनी हुई है, क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी तीसरी बार यहां से बीजेपी के उम्मीदवार हैं. उनके अलावा वाराणसी से 6 और प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. अभी तक की वोटों की गिनती में PM मोदी 49230 वोटों से आगे चल रहे हैं.इंडिया अलांयस से अजय राय और बसपा से अतहर जमाल लारी ताल ठोंक रहे हैं. आज (4 जून) इन सभी प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. तो आइए जानते हैं वाराणसी चुनाव के लाइव अपडेट्स…बता दें कि साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में पीएम मोदी ने बनारस से जबरदस्त जीत हासिल की थी. 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के अजय राय तीसरे स्थान पर रहे थे. वहीं, आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल 20.30 प्रतिशत वोट प्राप्त कर दूसरे स्थान पर रहे थे. पीएम मोदी ने तब 3.70 लाख से अधिक वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
BJP अकेले छू पाएगी बहुमत का आंकड़ा?
बीजेपी क्या अकेले बहुमत का आंकड़ा छू पाएगी, ये बड़ा सवाल है. क्योंकि वो अभी 232 सीटों पर ही आगे चल रही है. बहुमत का आंकड़ा 272 होता है. उधर, शेयर बाजार में भी बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. सेंसेक्स 3000 से ज्यादा अंक टूट चुका है. खास बात तो ये है कि जिन सरकारी शेयरों का दम भरा जा रहा था. उन्हीं शेयरों की धज्जियां सबसे ज्यादा उड़ती हुई दिखाई दीं. एसबीआई से लेकर LIC और एचएएल के साथ रेलवे के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है.
बनारस में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है बीजेपी
इसके बाद लोकसभा चुनाव 2019 में भी अजय राय वाराणसी से कांग्रेस के उम्मीदवार थे और तीसरे स्थान पर रहे थे. पीएम मोदी को 63.62 प्रतिशत वोट मिले थे और उन्होंने समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव को 4.79 लाख वोटों के अंतर से हराया था. सपा प्रत्याशी को 18.40 फीसदी वोट मिले थे, वहीं अजय राय को 14.38 प्रतिशत मत प्राप्त हुए थे. हालांकि, इस बार अजय राय को सपा चीफ अखिलेश यादव का भी साथ मिला हुआ है. इस चुनाव में वाराणसी में पीएम मोदी को घेरने के लिए कांग्रेस और सपा ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी. राहुल गांधी और अखिलेश यादव से लेकर डिंपल- प्रियंका तक सभी ने वाराणसी में चुनाव प्रचार किया था.
इंडिया अलांयस ने 295 सीट पाने का किया दावा
लोकसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। इससे पहले शनिवार को आए एग्जिट पोल में एक बार फिर से NDA की सरकार बनने का अनुमान जाताया गया है। ज्यादातर एग्जिट पोल में मौजूदा एनडीए सरकार को 350 से ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान जताया जा रहा है। तीन एग्जिट पोल ऐसे भी हैं जो एनडीए को चार सौ सीट मिलने का भी अनुमान जताया है। एग्जिट पोल आने के बाद तमाम विपक्षी दल इन्हें गलत बता रहे हैं। इनके आकंड़ों पर सवाल भी खड़े कर रहे हैं।
वहीं इंडिया अलांयस के ओर से 295 की सीट पाने का दावा किया गया.हालांकि अभी परिणाम सामने नहीं आए है पल-पल आकड़ा बदल रहा है।
पहली बार कब हुआ था एग्जिट पोल
एग्ज़िट पोल चुनाव के बाद का एक सर्वेक्षण प्रकिया होता है. भारत में 1957 में पहली बार इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक ओपिनियन ने दूसरे लोकसभा चुनावों के दौरान एक पोस्ट-पोल सर्वेक्षण किया था. एग्जिट पोल के जरिए न्यूज चैनल और अलग-अलग एजेंसी विजेताओं और मत प्रतिशत को लेकर भविष्यवाणी करते हैं.