Thursday, November 7, 2024

महाकुंभ 2025 का ‘लोगो’ हुआ जारी, सीएम योगी ने साधु-संतों को लेकर दे दिया बड़ा बयान

लखनऊ: प्रयागराज पहुंचे यूपी के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेला 2025 के लोगो का अनावरण किया. सीएम योगी ने कहा कि आज महाकुंभ 2025 का लोगो जारी किया गया है. मेले के लोगो को हर प्रमुख स्थान पर प्रदर्शित करना होगा। इसके लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं.

बैठक में सीएम योगी ने कही ये बात

सीएम योगी ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के साधु-संतों के साथ बैठक की. इस बैठक में सीएम योगी ने कहा कि यह सनातनियों का सबसे बड़ा मेला है, 2025 के महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सरकार ने अपनी कार्ययोजना शुरू कर दी है. अगर आप अयोध्या और काशी जाते हैं तो आपको नई अयोध्या और नई काशी देखने को मिलती है। सीएम योगी ने कहा कि हम 14 लाख गायों की सेवा कर रहे हैं, सभी संतों से आग्रह है कि एक गौशाला जरूर बनाएं.

2019 के मुकाबले 2025 में महाकुंभ होगा बेहतर

सीएम योगी ने कहा कि 2019 के मुकाबले 2025 में महाकुंभ के लिए बेहतर इंतजाम होंगे. इसके साथ ही पेशवाई और शाही स्नान को लेकर सीएम योगी ने कहा कि गुलामी के प्रतीक नाम हमारी परंपरा के खिलाफ हैं. ऐसे नाम बदले जाने चाहिए, उन्होंने कहा कि सरकार यूपी में 700 से ज्यादा मंदिरों का जीर्णोद्धार कर रही है. उन्होंने यह भी कहा कि लेटे हुए हनुमान जी का गलियारा बनाया जा रहा है.

साधु-संतों से सीएम योगी ने की अपील

महाकुंभ को लेकर सीएम योगी ने साधु-संतों से अपील की है कि वे नकारात्मक चीजों से बचें और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ें. सीएम योगी ने संतों को आश्वासन दिया कि महाकुंभ के दौरान गंगा का अविरल और शुद्ध जल उपलब्ध रहेगा.

मेला के दौरान अलर्ट रहेंगे अधिकारी

गंगा में गिरने वाले सभी खुले नालों को टेप किया जाएगा और केवल शोधित जल ही गंगा में गिरेगा। सभी अधिकारी आपकी सेवा में रहेंगे, सरकार महाकुंभ की व्यवस्था सुनिश्चित करेगी। मैं महाकुंभ के स्थाई निर्माण कार्यों के लिए बैठक करने जा रहा हूं। संतों की गरिमा व सम्मान के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

Latest news
Related news