Thursday, November 21, 2024

पांडवों की तरह हुड्डा परिवार ने हमारी बहन-बेटियों को…बोले बृजभूषण सिंह

लखनऊ : हरियाणा में आगामी कुछ दिनों में विधानसभा चुनाव होना है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी ने पहलवान विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाया है. विनेश और बजरंग पुनिया बीते शुक्रवार को कांग्रेस ज्वाइन किए . दोनों के कांग्रेस पार्टी का दामन थामने पर पूर्व WFI अध्यक्ष और बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह ने हमला बोला है. उन्होंने बयान देते हुए हुड्डा परिवार पर तंज कसा है। भाजपा नेता ने हुड्डा परिवार को महाभारत के पांडवों से जोड़ा है।

आने वाला कल हुड्डा परिवार को माफ नहीं करेगा

बृज भूषण शरण सिंह ने हुड्डा परिवार पर हमला बोलते हुए कहा है कि, “महाभारत के दौरान पांडवों ने द्रौपदी को युद्व में दाव पर लगाया था. इस बात को लेकर लोगों ने आज तक पांडवों को माफ नहीं किया है. ऐसे ही हुड्डा परिवार ने हमारी बहन-बेटियों के सम्माान को दाव पर लगाकर चुनावी मैदान में उतारा है, इस बात को भी आने वाला कल उन्हें कभी माफ नहीं करेगा. मेरे ऊपर 3 घटनाओं को लेकर आरोप लगाया गया लेकिन तीनों घटना के दौरान मैं बाहर था.”

मेरी कही बात हुई सच

बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह ने बीते दिन मीडिया से बात करते हुए कहा, 18 जनवरी 2023 को जब जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों का विरोध प्रदर्शन शुरू हुआ था, तब मैंने बोला था कि यह खिलाड़ियों का प्रदर्शन नहीं है, इसके पीछे कांग्रेसका हाथ है, विशेष तौर पर भूपेंद्र हुड्डा, दीपेंद्र हुड्डा, प्रियंका, राहुल, यह कांग्रेस का प्रदर्शन है. जब ये लोग( विनेश व पुनिया) कांग्रेस ज्वाइन किये तो यह बात सच हो गई.

हरियाणा की बेटियों को शर्मिंदा होना पड़ रहा

उन्होंने कहा कि इस पूरे आंदोलन में कांग्रेस हमारे खिलाफ साजिश में शामिल थी और इसका नेतृत्व भूपेन्द्र हुड्डा ने किया था. मैं हरियाणा की जनता को बताना चाहता हूं कि ये लोग बेटियों के सम्मान के लिए धरने पर नहीं बैठे हैं। उनके कारण हरियाणा की बेटियों को शर्मिंदगी उठानी पड़ रही है। इसके लिए हम जिम्मेदार नहीं हैं, इसके लिए भूपेन्द्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा और ये प्रदर्शनकारी जिम्मेदार हैं।

Latest news
Related news