Friday, November 22, 2024

UP News: 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन में झुलसे कावड़िए, 6 की मौत

लखनऊ. सावन के महीने में महादेव के पावन अवसर पर हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कावड़िए 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन में झुलस गए. हादसे में 6 कावड़िएं मौत का शिकार हो गए, जबकि 16 लोग घायल हो गए. बताया गया कि जेई ने कावड़ियों को लाइन कट करने की गलत सूचना दी. ये लोग डीजे कांवड पर जल लेकर हरिद्वार से मेरठ जिले के भावनपुर थाना क्षेत्र के राली गांव आ रहे थे, इसी दौरान भीषण हादसा हो गया. फिलहाल घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इसके लिए एक कमेटी का गठन भी कर दिया गया है.

बढ़ सकती है मृतकों की संख्या

जानकारी के अनुसार डीजे वाली कावड़ 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गई. डीजे वाली कावड़ में 16 कावड़िए सवार थे. सभी हरिद्वार से जल लेकर मेरठ के रॉली चौहान गांव लेकर आ रहे थे. अब तक 6 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायल मेरठ के अलग-अलग अस्पताल में भर्ती किए गए हैं. मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र का मामला है. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

गांव वालों ने लगाया आरोप

लोगों का कहना है कि उन्हें बिजली विभाग के JE ने लाइन शटडाउन होने की जानकारी दी थी. गांव वालों का आरोप है कि इस मामले में बिजली विभाग की लापरवाही हुई थी. जहां बिजली विभाग की लापरवाही के बाद सरकारी एंबुलेंस के देर से आने पर लोगों में नाराज़गी देखी जा रही है. लोगों का कहना है कि यदि एंबुलेंस और प्रशासन सही समय पर मदद कर देता तो लोगों की जान बचाई जा सकती थी.

Latest news
Related news