Friday, November 22, 2024

Kannauj Case: हिस्ट्रीशीटर मुनुआ यादव का घर जमींदोज, जमकर गरजा बाबा का बुलडोजर

लखनऊ। कन्नौज (Kannauj Case)के छिबरामऊ में पुलिस पर हमले का आरोपी और हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआ यादव का घर जमींदोज कर दिया गया है। प्रशासन ने मुनुआ के तीन मंजिला मकान को ध्वस्त कर दिया है। प्रशासन की टीम गुरुवार की सुबह पहुंची और बुलडोजर से ध्वस्तीकरण किया।

एक दिन पहले ही हटा दिया था सामान

इससे पहले एक दिन पहले ही उसके मकान से सभी सामान हटवाकर उसे रिश्तेदारों को दे दिया गया था। बुलडोजर कार्रवाई (Kannauj Case)के दौरान राजस्व टीम व कई थानो की फ़ोर्स मौजूद रही। एसडीएम छिबरामऊ उमाकांत तिवारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के अलावा 5 थानों के थाना प्रभारी व पुलिस और पीएसी मौके पर मौजूद है।

पुलिस को मारी थी गोली

बता दें कि हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुनुआ ने (Kannauj Case) 25 दिसंबर को पुलिस पर हमला किया था। जिसमें मुनुआ की ओर से चलाई गई गोली से सिपाही सचिन राठी की उपचार के दौरान कानपुर में मौत हो गई। इस आरोप में पुलिस ने मुनुआ के अलावा उसकी पत्नी और एक नाबालिग बेटे को भी पकड़ा था। पति-पत्नी को जेल भेज दिया गया है जबकि उसका बेटा बाल सुधार गृह में है।

Latest news
Related news