Saturday, November 9, 2024

क्या यूपी बीजेपी में सब ठीक! केशव प्रशाद मौर्य ने जेपी नड्डा से की दिल्ली में मुलाकात

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी यूपी चीफ भूपेंद्र चौधरी ने मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। बीजेपी अध्यक्ष से मुलाकात के बाद पार्टी मुख्यालय के बाहर मौजूद मीडिया से केशव प्रशाद मौर्य ने कोई बात नहीं की. डिप्टी सीएम ने बीजेपी अध्यक्ष से करीब 1 घंटे तक मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी से अलग से बातचीत की. वहीं बताया जा रहा है कि यह चर्चा यूपी में संगठन और सरकार के बीच उपजे दरार को कम करने के लिए हो रही है.

मुलाकात के बाद सरगर्मी तेज

हालांकि, रविवार को पार्टी अध्यक्ष नड्डा के साथ मौर्य की राज्य की विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक में उपमुख्यमंत्री के इस बयान के बाद महत्वपूर्ण हो गई है कि ”संगठन हमेशा सरकार से बड़ा होता है।” नड्डा भी उस सम्मेलन में शामिल हुए जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में चुनावी हार के लिए अति आत्मविश्वास को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि पार्टी विपक्षी गठबंधन के ‘भारतीय जनता पार्टी’ प्रचार-प्रसार अभियान का प्रभावी ढंग से मुकाबला नहीं कर पाई।

ऐसा कोई बयान न दें जिससे पार्टी को नुकसान पहुंचे-नड्डा

खबर है कि पार्टी अध्यक्ष नड्डा की तरफ से कहा गया है कि किसी भी स्थिति में सरकार और संगठन के बारे में ऐसा कोई बयान नहीं दिया जाना चाहिए जिससे पार्टी को नुकसान हो। भाजपा कार्यसमिति की बैठक में जिस तरह से अलग-अलग विचार सामने आए, उसे लेकर यूपी में शीर्ष नेताओं में काफी मतभेद की चर्चा सामने आने लगी है। पार्टी इस पर अंकुश लगाकर सरकार और संगठन के बीच एकता का संदेश देना चाहती है।

आलाकमान की तरफ से आया मैसेज

बता दें कि यूपी में सियासी गलियारों में बीजेपी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। ऐसे में विपक्षी दल समेत जनता भी यही सोच रही है कि क्या यूपी बीजेपी में सब ठीक तो नहीं? क्या लखनऊ से दिल्ली पहुंचने की कोई तैयारी तो नहीं? उपचुनाव से पहले प्रदेश भाजपा में हलचल तेज क्यों है? इन सभी बातों के बीच यूपी के नेताओं को आलाकमान की तरफ से स्पष्ट तौर पर कह दिया गया है कि किसी भी स्थिति में कोई भी नेता बेवजह बयानबाजी नहीं करेगा। साथ ही आगामी विधानसभा की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर फोकस करेगा।

Latest news
Related news