Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • गुजरात की विरासत दिखाने को IRCTC तैयार, 28 फरवरी से रवाना होगी ट्रेन

गुजरात की विरासत दिखाने को IRCTC तैयार, 28 फरवरी से रवाना होगी ट्रेन

लखनऊ: भारतीय रेलवे एक शानदार ऑफर के साथ लौटा है. अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है. भारतीय रेलवे द्वारा जल्द ही एक भारत श्रेष्‍ठ भारत योजना के तहत भारत गौरव डीलक्‍स एसी टूरिस्‍ट ट्रेन चलाने जा रहा है. इस योजना के तहत रेलवे […]

Advertisement
  • February 5, 2023 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: भारतीय रेलवे एक शानदार ऑफर के साथ लौटा है. अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है. भारतीय रेलवे द्वारा जल्द ही एक भारत श्रेष्‍ठ भारत योजना के तहत भारत गौरव डीलक्‍स एसी टूरिस्‍ट ट्रेन चलाने जा रहा है. इस योजना के तहत रेलवे द्वारा गुजरात की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत से पर्यटकों को रूबरू कराया जाएगा.

ये सुविधाएं होंगी शामिल

भारतीय खान-पान और पर्यटन निगम यानी (IRCTC) जल्द ही एक विशेष टूर शुरू करने वाला है, जिसका नाम ‘गरवी गुजरात’होगा. इस टूर की शुरुआत दिल्ली के सफदरगंज से होगी. इसके लिए विशेष ट्रेन 28 फरवरी को रवाना होगी. ट्रेन में फर्स्‍ट एसी की 4 कोच और सेकंड एसी की 3 बोगी शामिल होंगी. इसके साथ ही इस ट्रेन में एक सुसज्जित पेंट्री कार और करीब दो रेल रेस्तरां शामिल होंगी. इस ट्रेंन में 165 पर्यटक यात्रा का आनंद ले सकते हैं.

8 दिनों तक गुजरात की सैर कर सकेंगे

इस यात्रा के दौरान यात्री गुजरात के प्रमुख तीर्थ स्थलों के संग राज्य की विरासत स्‍थलों का भ्रमण कर उन्हें समझ सकेंगे. इस यात्रा में गुजरात का स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, सोमनाथ, द्वारका, नागेश्वर, चंपानेर, बेत द्वारका, अहमदाबाद, मोढेरा प्रमुख आकर्षण होंगे. जानकारी अनुसार पर्यटक इस ट्रेन में गुरुग्राम, रेवाड़ी, रींगस, फुलेरा और अजमेर रेलवे स्टेशनों से ट्रेन में चढ़ और उतर सकेंगे. यह यात्रा करीब 8 दिनों का होगा. इसमें पर्यटक 8 दिनों की यात्रा का आनंद उठा सकते हैं. इसमें आईआरसीटीसी ने टिकट बुकिंग के लिए विभिन्न गेटवे का इस्तेमाल कर ईएमआई से भुगतान करने की सुविधा दी है.

पहले भी रेलवे चला चुका है ऐसा ऑफर

यह पहली दफा नहीं है, जब रेलवे द्वारा ऐसी सुविधाएं दी जा रही हैं. इससे पहले भी आईआरसीटीसी ने भारत भ्रमण के लिए ऐसी ही ट्रेन चलाई थी. तब ट्रेन की प्रति यात्री किराया स्‍लीपर का 900 रुपये और थर्ड-एसी कोच का 1500 रुपये प्रतिदिन का किराया था. हालांकि, कुछ कारण वश इस ट्रेन को पिछले साल अप्रैल में बंद कर दिया गया था. ट्रेन ने जनवरी 2022 से मार्च 2022 तक कुल 16 यात्राएं की थीं. इस ट्रेन से भी रेलवे को अच्‍छी-खासी कमाई भी हुई थी. एक बार फिर से रेलवे इसी तरह की ट्रेन शुरू करने जा रहा है.


Advertisement