Sunday, November 10, 2024

Interim Budget 2024: जानिए अंतरिम बजट की 10 बड़ी बातें

Budget 2024 Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में पेश कर दिया है। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में बजट में कोई लोकलुभावन वादा नहीं किया गया। बता दें कि वित्त मंत्री सीतारमण का यह छठा बजट है। आइयें जानते हैं बजट के 10 बड़ी बातों के बारे में-

बजट(Budget)की बड़ी बातें-

  • आशा बहनों को मिलेगा आयुष्मान योजना का लाभ।
  • तिलहन के अनुसंधान को मिलेगा बढ़ावा।
  • हर महीने 300 यूनिट फ्री बिजली दी जाएगी।
  • 40 हजार सामान्य रेल कोच वंदे भारत जैसे बनेंगे।
  • तीन नए रेल कॉरिडोर बनेंगे।
  • ब्लू इकोनॉमी 2.0 के तहत नई योजना शुरू होगी।
  • लक्ष्यद्वीप के इन्फ्रास्ट्रक्चर को देंगे बढ़ावा।
  • 9-14 साल की लड़कियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण।
  • 5 इंटीग्रेटेड एक्वापार्क होंगे स्थापित।
  • डायरेक्ट या इनडायरेक्ट टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं।

10 साल में दोगुना FDI आया

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि पिछले 10 सालों में यानी 2014-23 के दौरान 596 अरब डॉलर FDI आया है। यह 2005-2014 के दौरान आए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से दोगुना था। लखपति दीदी योजना को बढ़ावा दिया जायेगा। इसे 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया गया है। इससे 9 करोड़ महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है। स्किल इंडिया योजना के तहत 1.47 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया है। साथ ही वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि जुलाई में आने वाले पूर्ण बजट में विकसित भारत का पूरा रोडमैप प्रस्तुत किया जायेगा।

Latest news
Related news