Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • IND vs NZ Test: 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने इंडिया के जमीन पर रचा इतिहास, आठ विकेट से भारत की हार

IND vs NZ Test: 36 साल बाद न्यूजीलैंड ने इंडिया के जमीन पर रचा इतिहास, आठ विकेट से भारत की हार

लखनऊ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने यह मैच 8 विकेट से जीता. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने खेल के पांचवें दिन आज (20 अक्टूबर) लंच से पहले हासिल कर […]

Advertisement
  • October 20, 2024 7:14 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

लखनऊ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। न्यूजीलैंड ने यह मैच 8 विकेट से जीता. न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने खेल के पांचवें दिन आज (20 अक्टूबर) लंच से पहले हासिल कर लिया. इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. दोनों देशों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा.

36 साल बाद न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास

देखा जाए तो न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारतीय धरती पर टेस्ट जीत हासिल की है। इससे पहले उसने नवंबर 1988 में वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को 136 रनों से हराया था. कुल मिलाकर भारतीय धरती पर न्यूजीलैंड की यह तीसरी टेस्ट जीत थी. न्यूजीलैंड को भारत में पहली टेस्ट जीत 1969 में नागपुर में मिली थी। तब उसने मेजबान टीम को 167 रनों से हराया था.


Advertisement