लखनऊ: रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम और नजमुल हुसैन शान्तो की कप्तानी वाली बांग्लादेश टीम के बीच दूसरा टेस्ट मैच आज (27 सितंबर) से कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में है। इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
चेन्नई टेस्ट में भारत ने 280 रनों से हराया
बता दें कि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच 280 रनों से जीत लिया. रविचंद्रन अश्विन ने कमाल का ऑलराउंड प्रदर्शन किया था.
इससे पहले के आंकड़े
वहीं कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में भारत के आंकड़े
पहला टेस्ट मैच 1952 में ग्रीन पार्क, कानपुर में खेला गया था। तब से अब तक यहां कुल 23 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं. इन 23 मैचों में भारतीय टीम ने यहां 7 मैच जीते हैं.उसे 3 मैचों में हार मिली है. जबकि 13 मैच ड्रॉ रहे हैं. बांग्लादेश की टीम पहली बार कानपुर के मैदान पर टेस्ट मैच खेलने आ रही है.
भारत की कानपुर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश की कानपुर टेस्ट में प्लेइंग इलेवन
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद