लखनऊ: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। प्रतियोगिता के चौथे दिन सोमवार को मैच की शुरुआत हो चुकी है। इससे पहले लगातार दो दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था. सोमवार को खेली जा रही मैच […]
लखनऊ: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। प्रतियोगिता के चौथे दिन सोमवार को मैच की शुरुआत हो चुकी है। इससे पहले लगातार दो दिन का खेल बारिश के कारण रद्द कर दिया गया था.
शनिवार और रविवार को एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. मैदान गीला होने के कारण मैच शुरू नहीं हो सका. मैच के पहले दिन बांग्लादेश ने पहली पारी में 107 रन बनाए थे. इसके बाद से खेल रुका हुआ था. वहीं आज सोमवार को रोहित शर्मा और यशस्वी की जोड़ी के साथ मैच की शुरुआत हुई। दोनों प्लेयर बल्लेबाजी करते हुए 3 ओवरों में 50 रनों का आंकड़ा पार किया। हालांकि कप्तान रोहित शर्मा 11 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए।
भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा. रोहित 11 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए. मेहदी हसन मिराज ने रोहित को पवेलियन का रास्ता दिखाया. भारत ने 4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 55 रन बना लिए हैं.
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज
शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद