लखनऊ। प्रदेश के जनेश्वर मिश्र पार्क में सपा पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने जनेश्वर मिश्र की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में जनेश्वर मिश्र की प्रतिमा पर माला अर्पित की। इस मौके पर बड़ी संख्या में सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहें। कार्यक्रम के बाद अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत की और भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है।
नजूल शब्द को लेकर सवाल किया
अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ की नजूल शब्द के अर्थ को लेकर समझ पर सवाल खड़ा किया है। उन्होंने कहा हमारे सीएम कितने समझदार है, उन्हें यह पता लगा कि नजूल उर्दू शब्द है। यह मुसलमानों से जुड़ा है। अधिकारी उन्हें समझाते रहे कि नजूल का अर्थ कुछ और है, लेकिन सीएम ने कहा कि नजूल का मतलब यह जमीन मुसलमानों की है।
एंग्लो इंडियन की सीट छीनी
सोचिए वो उर्दू के शब्द नजूल को लेकर पूरा प्रयागराज खाली करवा रहे थे। गोरखपुर में अपने और अपने सहयोगियों के मतलब को लेकर शहर खाली करवा रहे है। इसके अतिरिक्त सपा के सुप्रीमों अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर एंग्लो इंडियन समुदाय की एकमात्र सीट को फर्जी तरीके जनगणना करावकर छीनने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पहले लोकसभा और विधानसभा में एंग्लों इंडियन की सीट हुआ करती थी,लेकिन अब वह भी छीन ली गई है।
जातीय भेदभाव के खिलाफ जनेश्वर मिश्र ने किया आंदोलन
इस दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कहा जातीय भेदभाव के खिलाफ भी जनेश्वर मिश्र जी ने बड़ा आंदोलन किया । आज के दिन हम उन्हें याद कर रहे है और उनसे मिली प्रेरणा के रास्ते पर चलने का प्रण करते हैं। इस दौरान उन्होंने स्व.हरिशंकर तिवारी के मुद्दे पर भी बोलते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि बीजेपी का काम है काम को बिगाड़ना। सरकार डराने का काम कर रही है। अचानक से सरकार को कानून याद आ रहा है। इस कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि पुलिस को अपना कार्यकर्ता बनाकर सरकार काम कर रही है ।
अयोध्या DNA जांच पर बोले अखिलेश
इस कड़ी में अखिलेश यादव ने अयोध्या DNA जांच पर कहा कि अगर हम डीएनए जांच की बात कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री को सोचना चाहिए कि यह कानून जिसका संशोधन उनकी सरकार में किया है । यह कानून 2023 का है जिसको इस सरकार ने संशोधित किया कि 7 साल से ज्यादा की सजा वाले मामलों में डीएनए की जांच कराई जाएगी ।हम भी तो इन्हीं के कानून का जिक्र कर रहे हैं । हमारे पत्रकार साथी जानते हैं कि अयोध्या के मामले में सच्चाई क्या है। अयोध्या में पुलिस अधिकारी कह रहे हैं कि हम नौकरी बचा रहे हैं हम क्या करें ?
वक़्फ़ बोर्ड पर बोले अखिलेश यादव
वक़्फ़ बोर्ड पर अखिलेश यादव ने कहा बीजेपी के पास हिंदू मुसलमान करने की सिवा कुछ भी नहीं है । उनका लक्ष्य ही है कि मुसलमान भाइयों का अधिकार कैसे छीन लिया जाए। मुसलमानों को जो स्वतंत्रता के अधिकार मिले हैं उसको यह लोग छीनना चाहते हैं। संविधान में अपने काम काज और अपनी व्यवस्था को बनाये रखने के लिए मुसलमानों को जो आजादी मिली है उसको यह सरकार छीनना चाहती है। हमारे मुख्यमंत्री इतने होशियार हैं कि उनको लगा कि नजूल शब्द उर्दू का है तो उन्होंने कहा इस शब्द को हटा दीजिए ।
केशव मौर्य पर बोले
इस दौरान केशव मौर्य के बारे में कहा कि केशव मौर्य के किट-किट के बारे में चिंता नहीं करें।