लखनऊ : यूपी में भारतीय जनता पार्टी में मचे घमासान के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। इस बीच आज बुधवार को लखनऊ में सीएम योगी के सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर एक बैठक आयोजित की गई है। जिसमें सभी प्रभारी मंत्रियों को बुलाया गया है। जिसमें चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की जा रही है।
इन मुद्दों पर हो रही चर्चा
सीएम योगी ने इस बैठक में उन मंत्रियों को बुलाया है, जिन्हें इन दस सीटों की जिम्मेदारी दी गई है, जिन पर चुनाव कराना है। ये सभी मंत्री अपने क्षेत्र के दौरे से लौटे हैं। जिसके बाद से वे सीएम योगी को फीडबैक दे रहे हैं। सीएम आवास पर आज हो रही बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। इस बैठक में आगे की रणनीति पर भी चर्चा होगी।
इससे पहले 30 जून को हुई बैठक
इससे पहले 30 जून को सीएम योगी ने अपने मंत्रियों के साथ बैठक की थी। इस बैठक में दो-दो मंत्रियों को आगामी उपचुनाव के लिए जिम्मेदारी दी गई थी, ताकि वे इन सीटों पर जमीनी स्तर पर पहुंच कर पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करे और स्थिति पर रिपोर्ट तैयार कर सकें। इस बैठक में मंत्री इस रिपोर्ट को सीएम योगी के समक्ष पेश करेंगे।
सीएम योगी की बैठक में ये मंत्री मौजूद
इस बैठक में जनशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, दयाशंकर सिंह, संजय निषाद, अनिल राजभर, जयवीर सिंह, सुनील शर्मा, सोमेंद्र तोमर, मंत्री आशीष पटेल, सूर्य प्रताप रॉयल, मकरेश्वर शरण सिंह, सुरेश खन्ना, राकेश सचान समेत कई मंत्री मौजूद हैं। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की स्थिति के बाद 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव काफी अहम मानी जा रही है। अगर बीजेपी इन चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल रहती है तो यूपी में सीएम योगी की साख बरक़रार रहेगा।
आमचुनाव के बाद पार्टी में कलह!
बता दें कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद पार्टी में कई नेताओं ने बयानबाजी की, जिसको लेकर पार्टी में कलह शुरू हो गई है. जिसके बाद यूपी की राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है। इसको लेकर यूपी से लेकर दिल्ली तक बैठक हो रही है। मंगलवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की। वहीं आज लखनऊ में सीएम योगी अपने मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं।