Advertisement
  • होम
  • टॉप न्यूज़
  • UP News: यूपी में मंदिर-मस्जिदों से हटाए गए अवैध लाउडस्पीकर, एक्शन में पुलिस

UP News: यूपी में मंदिर-मस्जिदों से हटाए गए अवैध लाउडस्पीकर, एक्शन में पुलिस

लखनऊ। यूपी सरकार के निर्देश पर अवैध लाउडस्पीकर के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 23 नवंबर से 22 दिसंबर तक एक माह के बीच राज्य के मस्जिदों, इबादतगाहों और धर्मस्थलों पर लगे अवैध लाऊडस्पीकर हटा दिए जायेंगे। इसी क्रम में आज सुबह पांच बजे से सात बजे तक प्रदेशव्यापी अभियान के तहत […]

Advertisement
Illegal loudspeakers removed from temples and mosques
  • November 27, 2023 1:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

लखनऊ। यूपी सरकार के निर्देश पर अवैध लाउडस्पीकर के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत 23 नवंबर से 22 दिसंबर तक एक माह के बीच राज्य के मस्जिदों, इबादतगाहों और धर्मस्थलों पर लगे अवैध लाऊडस्पीकर हटा दिए जायेंगे। इसी क्रम में आज सुबह पांच बजे से सात बजे तक प्रदेशव्यापी अभियान के तहत मानकों के विपरीत पाये गये 3238 लाउड स्पीकर हटा दिए गए हैं।

61,399 लाउडस्पीकर किये गए चेक

बता दें कि योगी सरकार ने अवैध लाउडस्पीकर और ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया है। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय उत्तर प्रदेश के निर्देशन में राज्य के समस्त जिलों और कमिश्नरेट में वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों समेत धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शासन की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों पर चलाए जा रहे 61,399 लाउडस्पीकर को चेक किया गया है।

सख्ती दिखा रही पुलिस

पुलिस टीमों ने सख्त निर्देश दिए हैं कि निर्धारित ध्वनि मानक सीमा का उल्लंघन कर रहे लोग सचेत रहें। मानक के विपरीत और निर्धारित डेसीबल सीमा से अधिक चल रहे लाउडस्पीकर के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की गई है। अब तक कुल 3238 लाउड स्पीकर को हटा दिया गया है। ये सभी मानकों के विपरीत पाए गए थे।


Advertisement