लखनऊ: महाकुंभ संगम स्नान के बाद यूपी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (DDU) पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखा जा रहा है. इस भीड़ को संभालने के लिए RPF और जीआरपी की टीमें तैनात हैं, लेकिन यात्रियों की भारी भीड़ […]
लखनऊ: महाकुंभ संगम स्नान के बाद यूपी के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (DDU) पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच रही है. बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखा जा रहा है. इस भीड़ को संभालने के लिए RPF और जीआरपी की टीमें तैनात हैं, लेकिन यात्रियों की भारी भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म पर अफरा-तफरी का माहौल है.
रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग ट्रेनों में सवार होने के लिए यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफॉर्म पर पहुंची हुई है, जिस कारण से अफरा-तफरी की स्थिति देखी गई. यात्री जनरल बोगियों में बैठने के लिए धक्का-मुक्की करते दिखे। यात्री रिजर्व कोच में चढ़ने की कोशिश भी करते दिखे। इतनी भीड़ के बीच यात्रियों और रेलवे प्रशासन के लिए परेशानी खड़ी हो रही है.
बता दें कि इतनी अधिक भीड़ को देखते हुए रेलवे के आलाकमान लगातार यात्रियों से संयम बनाए रखने की आग्रह कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी भीड़ को नियंत्रित करना काफी मुश्किल हो रहा है. इस वजह से कई ट्रेनें काफी लेट चल रही है। स्थानीय प्रशासन का मानना है कि महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। यात्रियों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिक संख्या में पुलिस बल तैनात किये गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि बसंत पंचमी के बाद महाकुंभ जाने वाले लोगों की संख्या अचानक अधिक बढ़ गई है। प्रयागराज से सटे बॉर्डर पर यातायात भी चरमरा गई है।
https://x.com/AHindinews/status/1890979642212851819