लखनऊ। माघी पूर्णिमा पर कल शाम से ही संगम में पवित्र स्नान किया जा रहा है। माघी पूर्णिमा पर अब तक 73 लाख से अधिक लोग पवित्र स्नान कर चुके हैं। शाम से शुरू हुआ अमृत स्नान आज शाम तक चलने वाला है। महाकुंभ में पावन स्नान के लिए सरकार ने जो आकंलन बताया था, […]
लखनऊ। माघी पूर्णिमा पर कल शाम से ही संगम में पवित्र स्नान किया जा रहा है। माघी पूर्णिमा पर अब तक 73 लाख से अधिक लोग पवित्र स्नान कर चुके हैं। शाम से शुरू हुआ अमृत स्नान आज शाम तक चलने वाला है। महाकुंभ में पावन स्नान के लिए सरकार ने जो आकंलन बताया था, श्रद्धालुओं की संख्या उससे पार कर चुकी है।
श्रद्धालुओं का अमृत स्नान जारी
सरकार ने इस मेले में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई थी, लेकिन मेला प्रशासन के मुताबिक कल तक 46 करोड़ लोग संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं। प्रयागराज के डीआइजी वैभव कृष्ण ने बताया कि माघी पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालु बड़ी संख्या में स्नान के लिए महाकुंभ पहुंच रहे हैं। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हमारी तैयारी पूरी है। सब कुछ अंडर कंट्रोल में है। पार्किंग, ट्रैफिक डायवर्जन से लेकर सब कुछ सही चल रहा है। श्रद्धालु नियमों के मुताबिक संगम में स्नान कर रहे हैं। महाकुंभ में श्रद्धालुओं का अमृत स्नान जारी है।
सीएम योगी ने श्रद्धालुओं को दी बधाई
आखिरी अमृत स्नान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी श्रद्धालुओं को महापर्व की शुभकामनाए दी हैं। सीएम योगी इस अवसर पर सुबह चार बजे से महाकुंभ की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। माघी पूर्णिमा के मौके पर ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने महाबोधि समेत चार ट्रेनों को रद्द कर दिया है। वहीं कुछ ट्रेनों के रुट में भी बदलाव किया गया है। रेलवे ने जिन ट्रेनों को रद्द किया है। उसमें 12367 भागलपुर नई दिल्ली, 12397 गया-नई दिल्ली महाबोधि, 12398 नई दिल्ली- गया और 22466 आनंद विहार- मधुपुर हमसफर के नाम शामिल हैं।
डीएम को पत्र लिखकर रिपोर्ट मांगी
इसके अतिरिक्त 13 फरवरी को 12368 नई दिल्ली -भागलपुर और 22465 मधुपुर- आनंद विहार हमसफर भी निरस्त रहेगी। इसके अतिरिक्त ट्रेन नंबर 12488 सीमांचल एक्सप्रेस कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-बाराबंकी-गोरखपुर होकर 12 फरवरी को चलेगी। इसी तरह 15484 महानंदा एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल-लखनऊ -बाराबंकी -गोरखपुर और बीकानेर गुवाहाटी के रास्ते चलाया जाएगा। प्राधिकरण प्रयागराज संतोष राय ने महाकुंभ हादसे में घायल और मृत श्रद्धालुओं की पहचान के लिए अस्पतालों, मेलाधिकारी और डीएम को पत्र भेज रिपोर्ट मांगी है।
भारत की आस्था, समता व एकता की समरस और पावन अभिव्यक्ति महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज 8 बजे तक 1.02 करोड़ से अधिक श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
एकता के इस ‘महायज्ञ’ में आज पवित्र स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करने वाले सभी पूज्य साधु-संतों, 10 लाख से अधिक… pic.twitter.com/7lsWilWW4G
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) February 12, 2025