Saturday, December 14, 2024

यूपी के श्रावस्ती नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत

लखनऊ: यूपी के श्रावस्ती नेशनल हाइवे 730 से बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक हाइवे पर टेम्पो और जाइलो में जोरदार टक्कर हुई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है। यह हादसा थाना इकौना क्षेत्र के मोहनीपुर का बताया गया है। वहीं हादसे में 7 से अधिक लोग घायल हैं।

अन्य लोगों की स्थिति गंभीर

बता दें कि इस हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने सभी को मेडिकल कॉलेज रेफर किया. वहीं मृतक के शव को पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन करके निकालने की कोशिश कर रही है। हादसे के बाद दोनों गाड़ियां कई फीट गहरी खाई में जा गिरी।

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

सीएम योगी ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और जिला प्रशासन के उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया.

Latest news
Related news