लखनऊ। गृहमंत्री अमित शाह आज लगभग साढ़े 7 घंटे प्रयागराज महाकुंभ में रहेंगे। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। गृहमंत्री दिन में लगभग 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वह अरैल के लिए रवाना होंगे। निषादराज क्रूज से गृह मंत्री वीआईपी घाट आएंगे। गृहमंत्री संगम में करेंगे स्नान गृहमंत्री त्रिवेणी संगम में स्नान […]
लखनऊ। गृहमंत्री अमित शाह आज लगभग साढ़े 7 घंटे प्रयागराज महाकुंभ में रहेंगे। उनके साथ सीएम योगी भी मौजूद रहेंगे। गृहमंत्री दिन में लगभग 11:30 बजे बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे। वहां से वह अरैल के लिए रवाना होंगे। निषादराज क्रूज से गृह मंत्री वीआईपी घाट आएंगे।
गृहमंत्री त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे। स्नान के बाद पूजन करेंगे। फिर अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह सभी शंकराचार्य से मुलाकात करेंगे। इनके अतिरिक्त गोविंद गिरि महाराज, शरणानंदजी महाराज तथा अन्य कई संतों से बातचीत करेंगे। जगन्नाथ ट्रस्ट शिविर में संतों संग भोजन भी खाएंगे। शाम को लगभग 6:50 बजे वह बमरौली एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
अमित शाह ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘सनातन धर्म का महाकुंभ, जो पूरी दुनिया को समानता और सद्भाव का संदेश देता है, न केवल एक तीर्थ स्थल है, बल्कि देश की विविधता, आस्था और ज्ञान परंपरा का संगम भी है। मैं कल प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान व पूजा करने और पूज्य संतों से मिलने के लिए उत्साहित हूं।’ महाकुंभ मेले में गृह मंत्री शाह के पुरी के शंकराचार्य और द्वारका के शंकराचार्य समेत कई अन्य संतों से मिलने की संभावना है। महाकुंभ की शुरूआत 13 जनवरी को हुई थी जो 26 फरवरी को जाकर खत्म होगी।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज 10:55 बजे पर महाकुंभ पहुंचेंगे। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, गृहमंत्री अमित शाह के साथ संगम, बड़े हनुमान मंदिर और अक्षयवट के दर्शन करेंगे। इसके बाद योगी जूना अखाड़ा, मानव उत्थान सेवा समिति सेक्टर-8 स्थित श्री सतपाल जी महाराज, श्रृंगेरी, पूरी और द्वारका के शंकराचार्यों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद शाम 6:45 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।