लखनऊ। वाराणसी पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित कर कहा, काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव को 8 सिद्धियां देने वाला कहा जाता है। काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पचास बार काशी आए। बाबा के दर्शन किए। उन पर बाबा की कृपा हुई और आठ सिद्धियां मिलीं। इन्हीं सिद्धियों से […]
लखनऊ। वाराणसी पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित कर कहा, काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव को 8 सिद्धियां देने वाला कहा जाता है। काशी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पचास बार काशी आए। बाबा के दर्शन किए। उन पर बाबा की कृपा हुई और आठ सिद्धियां मिलीं। इन्हीं सिद्धियों से आपके सांसद ने देश से भ्रष्टाचार, परिवारवाद, जातिवाद, तुष्टीकरण, आतंकवाद, हीनभावना, नक्सलवाद और अंग्रेजों को गुलामी की निशानियों को मिटा दिया। पूर्वांचल से माफिया राज खत्म कर दिया।
गृह मंत्री ने बुधवार को महमूरगंज के मोतीझील में पीएम नरेंद्र मोदी और वाराणसी से भाजपा प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। फिर मोतीझील मैदान में जनसभा को संबोधित किया। केंद्रीय गृह मंत्री ने संबोधन की शुरुआत नमः पार्वती पतये हर हर महादेव के साथ की।
उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ की धरती से सभी कार्यकर्ताओं को मेरा जय श्रीराम। नरेंद्र मोदी ने काशी का नाम और मान पूरी दुनिया में बढ़ाया है। काशी से महापुरुषों का नाता रहा है। यह विधा की, कला की और मोक्ष की नगरी है। मैं, इसे मनपूर्वक प्रणाम करता हूं। लोकसभा चुनाव हमारे लिए कभी सत्ता पाने या सत्ता परिवर्तन का माध्यम नहीं रहा है। हमारे लिए लोकतंत्र महापर्व मनाने का माध्यम है। शाह ने कहा कि में 2010 से काशी से जुड़ा हूं। 2012 में यूपी के प्रभारी के रूप में आया। इसके बाद हमारे नेता नरेंद्र मोदी ने काशी से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। वह जब यहां आएं तो काशी की जनता ने पलक बिछाकर स्वागत किया। आपने उन्हें हमेशा प्रचंड जीत दिलाई। 2014 से 2024 तक का कालखंड स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा। क्योंकि इन 10 सालों में मोदी ने कड़े फैसले लेकर देश को विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ाया। मेरा सौभाग्य है कि देश के प्रधान सेवक के चुनावी कार्यालय के उद्घाटन का अवसर वर्ष 2014, 2019 और 2024 में मुझे मिला है।