Wednesday, January 22, 2025

दोपहर 1 बजे तक कुंदरकी में सबसे अधिक 41.01 फीसदी मतदान, फूलपुर सीट पर पिछड़े वोटर्स

लखनऊ: यूपी की 9 विधानसभा सीटों में दोपहर 1 बजे तक 31.21 प्रतिशत मतदान हुए हैं. कुंदरकी सीट पर 41.01 प्रतिशत, करहल सीट पर 32.39 प्रतिशत, कतेहरी सीट पर 36.54%, गाजियाबाद सीट पर 20.92 प्रतिशत, सीसामऊ सीट पर 28.50 प्रतिशत, मीरापुर सीट पर 36.77 प्रतिशत, मझवां पर 31.68 प्रतिशत, खैर सीट पर 28.80%, फूलपुर सीट पर 26.67 प्रतिशत मतदान हुआ है।

सुबह 11 बजे 20.64 प्रतिशत मतदान

सुबह 11 बजे तक 20.64 प्रतिशत मतदान हुआ। मीरापुर में 26.18 फीसदी , मझवां में 20.41, खैर में 19.18 फीसदी , फूलपुर में 17.68 फीसदी , कुंदरकी में 28.54 फीसदी , करहल में 20.71, कटेहरी में 24.28 फीसदी , गाजियाबाद में 12.87 फीसदी और सीसामऊ में 15.91 फीसदी वोटिंग हुई।

सुबह 9 बजे तक का आकड़ा

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.67 फीसदी वोटिंग हुई. यूपी में सबसे ज्यादा कुंदरकी में 13.59 फीसदी वोटिंग हुई, इसके साथ ही दूसरे नंबर पर मीरापुर में 13.01 फीसदी , कटेहरी में 11.48 फीसदी , मझवां में 10.55 फीसदी , करहल में 9.67 फीसदी , खैर में 9.03 फीसदी , फूलपुर में 8.83 फीसदी , सीसामऊ में 5.73 और गाजियाबाद में 5.36 फीसदी वोटिंग हुई।

Latest news
Related news